क्षत्रिय युवक संघ का चार दिवसीय प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर माँ भारती महाविद्यालय कुशलगढ़ में


कुशलगढ|श्री क्षत्रिय युवक संघ का चार दिवसीय प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर माँ भारती महाविद्यालय कुशलगढ़ में दिनाँक 13 सितंबर से प्रारंभ हुआ जो 16 तक चलेगा इस शिविर में बांसवाडा डूंगरपुर उदयपुर सहित आसपास के गांवों से 100 शिविरार्थि भाग ले रहे है शिविर संचालक भवर सिंह बेमला के संचालन में प्रातः 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से संस्कार निर्माण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमे सहयोगी के रूप में गुमान सिंह वालाई, शम्भु सिंह लाम्बापारडा लाखन सिंह लाम्बापारडा,हनुमन्त सिंह सज्जन सिंह का गड़ा,वदन सिंह गेहूवाड़ा, हरी सिंह काकाजी का गड़ा, हरिचंद्र सिंह गनोडा, भूपेंद्र सिंह रामगढ़,गोविंद सिंह गनोड़ा,कर्मवीर सिंह लाम्बापारडा कृष्णपाल सिंह वनवासा उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  लैंगिक हिंसा के विरोध में महिलाओं ने निकाली रैली
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now