प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर नैनी थाना क्षेत्र में नए यमला पुल के पास निर्माणाधीन रेलवे पावर हाउस के पास मंगलवार के तड़के गिट्टी लदा ट्रक चालक लेकर पहुंचा। मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान ट्रक चालक ट्रक को बैक करने लगा जिससे चपेट में आकर मजदूर तीन बच्चों के साथ काल के गाल में समा गया। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने सभी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मजदूर छोटेलाल 45 वर्ष पुत्र देव शरण शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के कपारी गांव का रहने वाला था। थाना प्रभारी नैनी वैभव सिंह ने बताया कि गाड़ी को थाने लाया गया है मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। मृतक और उसका परिवार यहां पर बन रहे पावर हाउस में काम करता था।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।