सड़क दुर्घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत दो गंभीर घायल

Support us By Sharing

सड़क दुर्घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत दो गंभीर घायल

बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी‌। क्षेत्र के पिपलाई गांव के पास सोमवार को दोपहर करीब 1:00 बजे गंगापुर जयपुर 11 एचबी स्टेट हाईवे सड़क मार्ग पर एक रोडवेज बस व कार में आमने-सामने की टक्कर हो गई इस जबरदस्त दुर्घटना में कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए बामनवास, बामनवास से गंगापुर व गंगापुर से जयपुर चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया है‌। जानकारी के अनुसार सोमवार को दोपहर रोडवेज बस जयपुर से गंगापुर की और व कार खेडली से पिपलाई की ओर जा रही थी इसी दौरान पिपलाई गांव के पास दोनों में तेज गति होने के कारण जबरदस्त भिडतं हो गई इस दुर्घटना में हरि मोहन गुर्जर उम्र 20 वर्ष व विक्रम गुर्जर उम्र 20 वर्ष निवासी खेड़ली एवं मुनिराज गुर्जर उम्र 22 वर्ष व सुरेश गुर्जर उम्र 34 वर्ष निवासी नागरहेड़ा की मौके पर ही मौत हो गई एवं राजू गुर्जर व सचिन गुर्जर निवासी खेडली को गंभीर रूप से घायल होने पर प्राथमिक उपचार के लिए बामनवास चिकित्सालय बामनवास से गंगापुर एवं गंगापुर से जयपुर रैफर किया गया है। सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिजनों व ग्रामीणों ने सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया एवं लोगों ने रोडवेज बस में भी तोड़फोड़ की इस दौरान सड़क मार्ग के दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सड़क मार्ग पर जाम की सूचना पाकर बामनवास सीओ संतराम एवं सर्किल इंस्पेक्टर हवा सिंह मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे एवं जाम लगाकर बैठे परिजनों, ग्रामीणों से समझाइस कर करीब 5:00 बजे सड़क मार्ग से जाम हटवाया गया व यातायात सुचारु किया गया मृतक युवक हरि मोहन, विक्रम निवासी खेड़ली व मुनिराज निवासी नागरहेड़ा तीनों जयपुर में रहकर पढ़ाई कर रहे थे व सुरेश गांव में ही रह रहा था सोमवार को छह युवक अपने गांव से पिपलाई की ओर जा रहे थे जिनमें से चार की मौके पर ही मौत हो गई एवं दो गंभीर रूप से घायल है। सूचना पाकर भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र मीणा व कांग्रेस प्रत्याशी इंदिरा मीणा भी मौके पर पहुंची एवं हार्दिक संवेदना प्रकट की। मृतकों के शवों को बामनवास चिकित्सालय में मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *