अलग सडक हादसे में महिला सहित चार जनें घायल


दो घायलों को गंभीर स्थिति में किया जिला चिकित्सालय रैफर

नदबई क्षेत्र में अलग-अलग सडक हादसे के दौरान एक महिला सहित चार जनें घायल हो गए। घायलों को नदबई चिकित्सालय में भर्ती कराया। बाद में दो घायलों को जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया। गांव हुल्याना निवासी कमलेश पुत्र गोविन्द, अपनी बाइक से गांव जा रहा। इसी दौरान करीली के समीप बेसहारा गौवंश को बचाने की जुगत में हादसा होने से घायल हो गया। बाद में घायल को जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया। गांव कटारा निवासी राधेश्याम पुत्र विजय, अपनी बाइक से गांव जा रहा।
इसी दौरान असंतुलित होकर बाइक फिसलने से हादसा होने पर घायल हो गया। बाद में घायल को रैफर कर दिया। इसी प्रकार सेवर थाना क्षेत्र के गांव बंजी निवासी सुआ अपने पति उदयभान सिंह के साथ बाइक पर नदबई आ रही। इसी दौरान बैलारा चौराहा के समीप ब्रेकर पर असंतुलित होकर गिरने से घायल हो गई। जबकि, कृषि मंडी के समीप अज्ञात युवक को बचाने की जुगत में बाइक फिसलने से गांव चैनपुरा निवासी योगेश सिंह पुत्र धर्मसिंह घायल हो गया। इस संदर्भ में समाचार लिखे जाने तक पुलिस में मामला दर्ज नही हुआ।

 


यह भी पढ़ें :  सेवानिवृत शिक्षकों के पेंशन प्रकरण निस्तारण की मांग
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now