सड़क हादसे में पांच बर्षीय बालिका सहित चार जनें घायल


करही-ककरारा मार्ग पर असंतुलित होकर बाइक फिसलने से सड़क हादसा

नदबई, 5 सितम्बर।ग्रामीण क्षेत्र के करही-ककरारा सडक मार्ग पर असंतुलित होकर बाइक फिसलने से पांच बर्षीय बालिका सहित चार जनें घायल हो गए। घायलों को निजी वाहन से उपजिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। बाद में एक महिला को गंभीर स्थिति के चलते जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया। गांव करही निवासी नवल सिंह पुत्र सोहनलाल अपनी मॉं घीसी को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जा रहा। इसी दौरान ककरारा के समीप बाइक फिसलने से हादसा हो गया। जिसमें बाइक सवार युवक नवल सिंह सहित पांच बर्षीय पुत्री पायल, माता घीसीदेवी व पिता सोहनलाल सिंह घायल हो गए। समीपवर्ती लोगों ने निजी वाहन की सहायता से घायलों को उपजिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। बाद में गंभीर स्थिति के चलते माता घीसीदेवी को जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया। इस संदर्भ में समाचार लिखे जाने तक पुलिस में मामला दर्ज नही हुआ।


यह भी पढ़ें :  खारी का लांबा में जैन मुमुक्षओ का निकाला वरघोडा
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now