आवारा जानवर की चपेट से अलग-अलग बाइक सवार चार जनें घायल


नदबई-कुम्हेर मार्ग पर गांगरौली व नदबई-खेडली मार्ग पर कटारा समीप हादसा

नदबई, 22 अगस्त।ग्रामीण क्षेत्र में आवारा जानवर की चपेट से हुए दो अलग-अलग हादसे में बाइक सवार चार जनें घायल हो गए। घायलों को 108 एम्बूलेंस की सहायता से उपजिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। गांव कबई निवासी शिवसिंह पुत्र सूखराम व देवेन्द्र पुत्र सीताराम अपनी बाइक पर कुम्हेर से कबई लौट रहा। इसी दौरान गांव गांगरौली के समीप आवारा जानवर की चपेट से घायल हो गए। बाद में घायलों को उपजिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जबकि, ईशापुर कटारा निवसी अभिषेक पुत्र बहाद्वुर अपने साथ राहुल पुत्र हरीश के साथ बाइक पर नदबई से अपने गांव जा रहा। इसी दौरान आवारा जानवर की चपेट से बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए। घायलों को उपजिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। इस संदर्भ में समाचार लिखे जाने तक पुलिस में मामला दर्ज नही हुआ।


यह भी पढ़ें :  लोक अदालत ने बांटी राहत,कुल 206 पुराने प्रकरणों का एक ही दिन में निस्तारण
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now