नदबई में अलग-अलग सड़क हादसे में चार युवक घायल


गांव पिपरऊ के समीप दो बाइक की भिडन्त में दो युवक घायल

बैलारा समीप टैम्पू-बाइक भिड़न्त में बाइक सवार दो युवक घायल

नदबई।नदबई क्षेत्र में गुरुवार को दो अलग-अलग सड़क हादसे में बाइक सवार चार युवक घायल हो गए। ग्रामीणों ने तीन घायलों को नदबई चिकित्सालय में भर्ती कराया। बाद में एक घायल युवक को जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार नगला मिर्चुआ निवासी कपिल देव पुत्र नारद सिंह व वसैया कलां निवासी कामेन्द्र सिंह पुत्र विजेन्दर सिंह, अपनी बाइक पर नदबई से अपने गांव जा रहे। इसी दौरान बैलारा के समीप टैम्पू की भिडन्त से बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए। घायलों को नदबई चिकित्सालय में भर्ती कराया। बाद में कपिलदेव को जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया।
उधर, बरौलीरान निवासी रोहिताश पुत्र सुरेश, अपनी बाइक से नदबई आ रहा। इसी दौरान गांव पिपरऊ के समीप दूसरी बाइक से भिडन्त होने से दोनों युवक घायल हो गए। ग्रामीणों ने रोहिताश सिंह को नदबई चिकित्सालय व दूसरे अन्य युवक को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। हालंाकि, इस संदर्भ में समाचार लिखे जाने तक पुलिस में मामला दर्ज नही हुआ।


यह भी पढ़ें :  सत्येन्द्र बने बार एसोसिएशन महासचिव
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now