अलग-अलग सडक हादसे में बाइक सवार चार युवक घायल


कबई के समीप असंतुलित होकर बाइक फिसलने से हुआ हादसा,

महरमपुर के समीप बाइक फिसलने से युवक घायल, जिला चिकित्सालय रैफर

नदबई। नदबई क्षेत्र में दो अलग-अलग हादसे में बाइक सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। समीपवर्ती लोगों ने घायलों को नदबई चिकित्सालय में भर्ती कराया। बाद में एक घायल युवक को जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया। सूत्रों के अनुसार गुरुवार देर रात गांव रायसीस निवासी सवाईराम पुत्र नत्थीसिंह, बाइक पर नदबई से अपने गांव रायसीस जा रहा। इसी दौरान महरमपुर के समीप असंतुलित होकर बाइक फिसलने से घायल हो गया। बाद में गंभीर स्थिति के चलते घायल युवक को जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया।
इसी प्रकार शुक्रवार को गांव कबई के समीप असंतुलित होकर बाइक फिसलने से तीन युवक घायल हो गए। गांव बैलारा निवासी मोहित जाटव पुत्र रमेश जाटव अपने साथी सौनू पुत्र शिवसिंह जाटव व राहुल पुत्र हरिओम जाटव के साथ कबई स्थित पैट्रोल पंप पर जा रहा। इसी दौरान असंतुलित होकर बाइक फिसलने के चलते तीनों युवक घायल हो गए। इस संदर्भ में समाचार लिखे जाने तक पुलिस में मामला दर्ज नही हुआ।


यह भी पढ़ें :  सुशासन-सप्ताह के अन्तर्गत प्रशासन गांव की और ब्लॉक स्तरीय शिविर का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now