चौदह वर्षीय बालक घर से लापत हाउसिंग बोर्ड निवासी है बालक राहुल सिंह राजावत


सवाई माधोपुर 13 सितंबर। जिला मुख्यालय के स्काउट फील्ड हाउसिंग बोर्डस्थित रामलीला मैदान के पास स्थित सेक्टर नंबर एक में रहने वाले विष्णु सिंह राजावत का नाबालिक पुत्र राहुल सिंह उम्र 14 वर्ष बुधवार सेअपने घर से लापता है।जिसका आज तक पता नही लग पाया है।

परिजनों ने लापता बालक राहुल को जगह जगह जाकर तलाश किया परंतु कोई जानकारी नहीं मिल सकी । अपनी कोशिश नाकाम होने के बाद परिजनों ने कोतवाली पुलिस थाने में बालक राहुल सिंह की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।वही परिजनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी अपने गुमशुदा बालक को लेकर पोस्ट डाली हुई है जिससे की उसका पता चल सके।वही कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर गुमशुदा बालक की तलास शुरू कर दी है ।
थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि पुलिस पूरी मुस्तैदी से बालक की तलाश में जुटी हुई है।
परिजनों का अनुमान है की बालक डाट के डर की वजह से घर आने में डर रहा है इसलिए वो घर नही आ पा रहा हो।
परिजनों ने आमजन व पुलिस से हाऊसिंग बोर्ड से लेकर शहर बजरिया मानटाउन सर्किट हाउस रोड़ मंडी रोड़ पर विभिन्न जगह लगे सी सी टीवी केमरो के जरिए भी गुम शुदा राहुल का पता लगाने में मदद करने की अपील की है।जिस किसी को भी इस बालक का कोई पता लगे तो मोबाईल नम्बर 9660486603,8503092076पर अविलंब जानकारी शेयर करें


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now