प्रयागराज।विजय शुक्ला। महाकुंभ की थीम पर आधारित चौथे पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है यह आयोजन फोर्सवन बुक्स और बुकवाला द्वारा संयुक्त रूप से 20-29 दिसंबर 2024 तक एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज कमला नेहरू रोड सिविल लाइंस प्रयागराज में किया जा रहा है इस 10 दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक होगा जहां लोगों का प्रवेश नि:शुल्क है चौथे प्रयागराज पुस्तक मेले के संयोजक मनोज सिंह चंदेल ने लोकल 18 से बताया कि इस वर्ष मेले की थीम महाकुंभ आओ चलें महाकुंभ रखी गई है मेले में आने बाले पाठकों को कुंभ के महत्व और उससे जुड़ी जानकारियों के साथ-साथ अध्यात्म संस्कृति साहित्य और अन्य विषयों पर आधारित पुस्तकों और सामग्री का संग्रह देखने को मिलेगा मेले के आयोजन के लिए 15000 वर्ग फीट का वाटरप्रूफ हेंगर लगाया जा रहा है जिसमें देश के विभिन्न शहरों के हिंदी अंग्रेजी और उर्दू भाषा के प्रमुख प्रकाशक वितरक आयातक और सामाजिक संस्थान भाग लेंगे इस बार मेले में शामिल होने वाले प्रमुख प्रकाशक राजकमल लोक भारती प्रकाशन वाणी प्रकाशन प्रकाशन विभाग भारत सरकार नेशनल लाइब्रेरी कोलकाता अनवाउंड स्क्रिप्ट प्रकाशन संस्थान सेतु प्रकाशन सस्ता माहित्य मंडल, साहित्य भंडार, सम्यक प्रकाशन सामयिक प्रकाशन राजपाल एंड संस उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी, हिन्द युग्म दिव्यांश प्रकाशन और बोधरस प्रकाशन हैं मेले के सह संयोजक मनीष गर्ग ने बताया कि पुस्तक प्रेमियों को न्यूनतम 10 प्रतिशत छूट प्रदान की जाएगी उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में भी किताबों का महत्व अटूट है किताबें सदियों से समाज के विकास में अहम भूमिका निभाती आई हैं आज भी हमारी सबसे अच्छी दोस्त मानी जाती हैं पुस्तक मेले में पुस्तकों का विमोचन लेखकों से मिलिए कार्यक्रम कवि सम्मेलन और बच्चों के लिए विशेष आयोजन भी किए जाएंगे इसके अलावा स्थानीय लेखकों को अपनी पुस्तकों के प्रदर्शन और विक्री के लिए निःशुल्क स्टॉल प्रदान किया जाएगा पिछले 3 वर्षों में आयोजित प्रयागराज पुस्तक मेले को सभी वर्गों के पाठकों का अपार समर्थन मिला है मेले ने पाठकों को अपनी रुचि की पुस्तकों को खोजने और खरीदने का अनूठा अवसर प्रदान किया है।
Awaaz Aapki News (A Web Portal) is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.