भगवान श्री राम की पूजा अर्चना करने से शुरू हुई चतुर्थ दिवस की शुरुआत


गंगापुर सिटी | रामलीला के भगवान श्री राम की पूजा अर्चना करने से शुरू हुई चतुर्थ दिवस की शुरुआत और रामलीला के किरदारों ने धनुष यज्ञ, लक्षमण परशु संवाद एवं भगवान श्री राम, श्री लक्ष्मण, गुरू विश्वामित्र जी का जनकपुरी में आगमन का संजीव प्रसंग दिखाया। आज के रामलीला कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील दिक्षित एवं विशिष्ठ अतिथि मनोज बंसल रहे सभापति शिवरतन अग्रवाल ने दोनो अथितियो को दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर रामायण से संबंधित पांच प्रश्न पूछे गए सही जवाब देने वाले को नगर परिषद द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर सुशील दीक्षित एवं मनोज बंसल ने बताया कि तुलसीदास जी ने श्री राम को एक आदर्श पुरुष के रूप में चित्रित किया है, जिनमें सभी प्रकार के गुणों का समावेश है। वे करुणा, दया, क्षमा, सत्य, न्याय, सदाचार, साहस, धैर्य, और नेतृत्व जैसे गुणों के धनी हैं। वे एक आदर्श पुत्र, भाई, पति, राजा, और मित्र हैं। तुलसीदास जी ने श्री राम के चरित्र का वर्णन करते समय उनकी लीलाओं, भावनाओं, और संवादों को बहुत ही कुशलता से प्रस्तुत किया है। उन्होंने श्री राम के जीवन के विभिन्न पहलुओं को भी उजागर किया है, जैसे कि उनका बचपन, शिक्षा, विवाह, वनवास, और राज्याभिषेक।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now