चतुर्थ विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन
कामां सोमवार को खंडेलवाल मित्र मंडल सेवा समिति द्वारा चतुर्थ विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह ने किया रक्तदान शिविर में डॉ मदन लाल गुप्ता ने बताया कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं होता दूसरों का जीवन बचाने से बड़ा कोई पुण्य नहीं है भरतपुर से आर बी एम ब्लड बैंक से पहुंची टीम ने रक्तदाताओं से कहा कि वह अपने साथ-साथ अन्य लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करें शिविर में 66 लोगों ने रक्तदान किया इस दौरान खंडेवाल समाज के संरक्षक लक्ष्मीकांत पितलिया कैलाश लोहिया, खंडेलवाल मित्र मंडल के अध्यक्ष अनूप सौखियां , महामंत्री विपुल तमोलिया संरक्षक दाऊ दयाल,मोहित बटवारा, संतोष ,अमित अभिषेक तमोलिया सहित खंडेलवाल समाज के अन्य लोग उपस्थित रहे