सवाई माधोपुर, 12 नवंबर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव समीक्षा गौतम की अध्यक्षता में 14 दिसम्बर, 2024 को आयोजित होने वाली चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर वाहन दुर्घटना दावा प्रकरणों से संबंधित अधिकाधिक प्रकरणों का आपसी सहमति के माध्यम से निस्तारण करने एवं विचार-विमर्श हेतु बीमा कंपनियों के अधिवक्ताओं एवं क्लेमेन्ट अधिवक्ताओं के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने बैठक में उपस्थित अधिवक्ताओं को जल्द से जल्द क्लेम के प्रस्ताव संबंधित बीमा कंपनियों को जमा करने के लिए निर्देशित करते हुए क्लेम प्रकरण के राजीनामा में होने वाले असुविधा के संबंध में जानकारी ली गई। क्लेम प्रकरणों में विलम्ब के कारण पीड़ित पक्षकारान को आर्थिक हानि का सामना करना पड़ता है, इसके लिए सभी अधिवक्ताओं से अपील की गई कि क्लेम प्रकरणों को अधिक से अधिक संख्या में लोक अदालत में आपसी समझौते से निस्तारण कराये जाने का प्रयास करें ताकि न्यायालयों में लंबित प्रकरणों की संख्या कम हो सकें एवं न केवल पक्षकारान बल्कि न्यायालय के कीमती समय की भी बचत हो सकें।
इस अवसर पर बीमा कम्पनी व क्लेमेन्ट अधिवक्ताओं में राधामोहन शर्मा, घनश्याम जाट, अभय कुमार गुप्ता, राजेन्द्र यादव उपस्थित रहे।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।