खाटू श्याम के लिए नदबई से हुई चौथी पदयात्रा रवाना


श्रद्धालुओं ने किया झंडा पूजन 15 फरवरी को पहुंचेगी यात्रा खाटू धाम

नदबई के गांव खेड़ी देवी सिंह स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर से रविवार को चतुर्थ पदयात्रा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ श्री खाटू धाम, सीकर के लिए रवाना हुई। यात्रा के प्रस्थान से पूर्व विधिवत ध्वज पूजन किया गया, जिसमें भक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन हुआ, जिसमें महंत पुष्पेंद्र सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।

बाबा श्याम की झांकी ने मोहा मन
पदयात्रा में विशेष रूप से सजे वाहन में बाबा श्याम की भव्य एवं मनमोहक झांकी विराजमान की गई। सैकड़ों श्याम प्रेमी डीजे पर बज रहे श्याम भजनों की मधुर धुनों पर झूमते नजर आए। श्रद्धालु हाथों में श्याम पताका लिए उत्साहपूर्वक नाचते-गाते हुए आगे बढ़े।

पदयात्रा का जगह जगह हुआ स्वागत
महंत पुष्पेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि, यह पदयात्रा 15 फरवरी को खाटू धाम पहुंचेगी। पदयात्रा जैसे-जैसे आगे बढ़ रही थी, रास्ते में स्थानीय भक्तों ने पुष्प वर्षा कर श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया। यात्रा के दौरान बाबा श्याम के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। जगह-जगह श्याम प्रेमियों के लिए विश्राम एवं जलपान की व्यवस्था भी की गई। श्याम प्रेमियों ने बाबा के भजनों पर झूमते हुए भक्तिरस में डूबकर यात्रा को दिव्य और भव्य बना दिया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now