एसटीसी कोर्स में दाखिला दिलवाने के नाम पर ठगी


तीन छात्रों से 2.18 लाख ठगे, रूपयों का तकादा करने झूठे केस में फंसने की दी धमकी

नदबई|थाना क्षेत्र से विशेष STC कोर्स में दाखिले के नाम पर तीन छात्रों से 2 लाख 18 हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। जहां पीड़ित ने रविवार को नदबई थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

पुलिस के अनुसार, बयाना उपखण्ड के गांव शेखपुर निवासी ओउमसिंह पुत्र सियाराम ने मामला दर्ज कराया है कि, महरमपुर थाना नदबई निवासी महेन्द्र पुत्र संतोष ने चिकनी-चुपड़ी बातों में फंसाकर उसके बेटे सचिन और गांव के ही किशनसिंह के दो बेटों, आशीष और अविनाश, को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ स्थित मरमाखापुर टेउखर प्रगत्ति जन कल्याण इंटर कॉलेज में दो वर्षीय विशेष STC कोर्स में दाखिला दिलाने का झांसा दिया।

आरोपी महेन्द्र ने प्रति छात्र 73 हजार रुपए की मांग की और अलग-अलग तारीखों में नकद और ऑनलाइन माध्यम से कुल 2 लाख 18 हजार रुपए की राशि हड़प ली। पीड़ित का कहना है कि, आरोपी ने द्वितीय वर्ष की फीस जमा नहीं कराई, जिसकी अंतिम तिथि 15 मार्च 2025 थी। जब इस विषय पर ओउमसिंह ने आरोपी महेन्द्र से बात की और फीस जमा करवाने की बात कही, तो महेन्द्र ने उसे अपशब्द कहे और मारपीट पर उतारू हो गया। पीड़ित ने बताया कि, महेन्द्र ने खुलेआम धमकी दी कि यदि दोबारा पैसे की मांग की तो वह झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भिजवा देगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now