दबंगों द्वारा एक ज़मीन को धोखाधड़ी से दो – दो बार बेचकर किया जा रहा फर्जीवाड़ा
राजस्व विभाग के अधिकारियों व लेखपालों की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर चल रहा अवैध तरीके से प्लाटिंग का कारोबार
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर बारा तहसील में बिचे हुए प्लाट की दोबारा रजिस्ट्री हो जाती है क्योंकि पूरा बारा तहसील भू माफियाओं के कब्जे में है। इस कालाबाजारी के धंधे में इन कारोबारियों के साथ राजस्व विभाग के अधिकारिओं और लेखपालों की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर बेखौफ़ धड़ल्ले से प्लाटिंग का कारोबार किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार मौजा जोरवट की आराजी संख्या 141 में रकवा 1.6440 हेo में से पीड़ित महिला ने 25 जुलाई 2022 को अमृतेस कुमार केसरवानी से 60 बाई 45 का प्लाट खरीदी थी। ज्ञान चन्द्र साहू, अमृतेस केसरवनी और उनके साथियों द्वारा पीड़ित महिला की पहले से रजिस्ट्री ज़मीन को अब उसी ज़मीन में से 20 बाई 45 का प्लाट दूसरी रजिस्ट्री सुजीत सिंह की पत्नी के नाम कर दिया गया और राजस्व विभाग ने एक प्लाट को दो बार नामांतरण भी कर दिया। पीड़ित महिला ने इस मामले की गंभीरता से जाँच करने तथा फर्जी तरीके से रजिस्ट्री, बैनामा को निरस्त करने की मांग की है और दोषियों पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई है। फ्री होल्ड प्लाट कारोबारी की दबंगई, पीड़ित महिला और उनके परिवार वालो को जान से मारने की धमकी दी जा रही है।