बिहार क्रिकेट टीम में सलेक्शन कराने का झांसा, झांसा देकर पीडित से 15 लाख की ठगी


नदबई निवासी पीडित ने दो आरोपियों के खिलाफ कराया मामला दर्ज, पुलिस जुटी जांच पडताल में

नदबई कस्बा निवासी मौनू सत्येन्द्र रौतवार पुत्र थानसिंह ने अपने बिहार क्रिकेट टीम में सलेक्शन कराने का झांसा देकर करीब 15 लाख की ठगी करने का आरोप लगाते हुए दो जनों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया। पुलिस सूत्रों के अनुसार पटना बिहार निवासी राजवीर ने नदबई निवासी पीडित को बिहार क्रिकेट टीम में सलेक्शन कराने का झांसा दिया। जिसके चलते करीब एक साल पहले, पीडित अपने दो अन्य साथी सौरभ गोदारा व अभिषेक यादव को बिहार ले गया। जहां जगुआर क्रिकेट एकेडमी में आरोपी राजवीर ने दूसरे अन्य आरोपी रनधीर कोच से मुलाकात कराते हुए, 21 लाख रुपए में सौरभ गोदारा व अभिषेक यादव का बिहार टीम में सलेक्शन कराने को कहा। झांसे में आकर पीडित ने दोनों खिलाडियों के सलेक्शन कराने के एवज में पहले पांच लाख व बाद में अलग-अलग तरीके से करीब 11 लाख 15800 रुपए दिए। टीम में सलेक्शन नही होने पर पीडित ने आरोपियों से राशी का तकादा किया। जिस पर आरोपियों ने एक लाख रुपए वापिस कर दिए। लेकिन, बकाया 15 लाख 15800 रुपए लौटाने से मना कर दिया। राशी नही लौटाने पर पीडित ने बिहार निवासी राजवीर व रनधीर कोच के खिलाफ ठगी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now