एफसीआई में नौकरी का झांसा देकर 5.50 लाख की ठगी, पुलिस में मामला दर्ज


आरोपियों ने पीडित को दिया फर्जी नियुक्ति पत्र, पिता-पुत्र सहित चार जनों पर आरोप

नदबई। एफसीआई में नौकरी लगाने का झांसा देकर करीब 5.50 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया। जब, रविवार को करौली सूरौठ थाना क्षेत्र के गांव ढिढ़ौंरा हॉल शांति कॉलोनी नदबई निवासी अरुण सिंह डागुर ने पिता-पुत्र सहित चार जनों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया। पुलिस सूत्रों के अनुसार पीडित ने झारकई निवासी अमित सिंह पुत्र दौलत सिंह, दौलत सिंह पुत्र अमरसिंह, नगला देवकरन मथुरा निवासी राजेश सारास्वत व गोमती नगर लखनऊ निवासी सतीश मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
पीडित का आरोप है कि, झारकई निवासी आरोपी पिता पुत्र अमित सिंह व दौलत सिंह ने सोशल मीडिया व समाचार पत्रों की झूटी प्रतिलिपी दिखाते हुए एफसीआई गोण्ड़ा में नौकरी लगाने का झांसा दिया। बाद में पीडित ने करीब तीन साल पहले पिता-पुत्र सहित दो अन्य आरोपियों को आठ लाख रुपए दिए। राशी लेने पर आरोपियों ने पीडित का समायोजन फॉर्म भरते हुए मेडीकल भी कराया। लेकिन, बाद में फर्जी नियुक्ति पत्र देते हुए राशी हडप ली। फर्जी नियुक्ति पत्र की मालुम होने पर पीडित ने आरोपियों से राशी को लेकर चर्चा की। जिस पर आरोपियों ने 2.50 लाख रुपए लौटा दिए। लेकिन, बकाया राशी 5.50
लाख को लौटाने से मना कर दिया। बाद में पीडित ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया। उधर, मामला दर्ज होने पर पुलिस जांच पडताल में जुट गई।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now