राशी नही लौटाने पर पीडित ने दो सगे भाई के खिलाफ कराया मामला दर्ज
नदबई।नदबई क्षेत्र के गांव ईशापुर निवासी विजेन्द्र गुर्जर पुत्र नवल सिंह ने सीआईएसएफ में नौकरी लगाने का झांसा देते हुए करीब एक लाख की ठगी करने व नौकरी नही लगने पर राशी नही देने का आरोप लगाते हुए दो सगे भाईयों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया।
पुलिस के अनुसार पीडित ने कठूमर थाना क्षेत्र के गांव बराड़ा निवासी बबलू गुर्जर व नटवर गुर्जर पुत्र गिरधर गुर्जर के खिलाफ ठगी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया। गौरतलब है कि, आरोपियों ने पीडित के पुत्र को साढ़े पांच लाख रुपए में सीआईएसएफ में नौकरी लगाने का झांसा दिया। झांसे में आकर, पीडित ने दोनों आरोपियों को एक लाख रुपए दिए। लेकिन, बाद में नौकरी नही लगने के बावजूद आरोपियों ने राशी देने से मना कर दिया। राशी नही देने पर पीडित ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।