निःशुल्क मेडिकल उपकरण बैंक भी किया जा रहा संचालित, श्री महावीर हनुमान सेवा संस्थान का रहता विशेष सहयोग
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) निंबार्क आश्रम में निःशुल्क एक्यूप्रेशर शिविर का संचालन प्रतिदिन किया जाता हैं जिसमें देवानंद फुलवानी एवं बैंक से रिटायर्ड मैनेजर साहब कलवानी जी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस शिविर से कई लोग लाभान्वित हो रहे हैं। भारत विकास परिषद वीर शिवाजी शाखा सचिव कमलेश बोडाना ने बताया की एक्यूप्रेशर चिकित्सा एक प्राचीन पद्धति है, जिससे कई लोग स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों तक यह सुविधा पहुँचाना है। इसके अलावा, निःशुल्क मेडिकल उपकरण बैंक भी संचालित किया जाता है, जिसमें जरूरतमंद लोगों को व्हीलचेयर, वॉकर, स्टिक, हॉस्पिटल बेड, सक्शन मशीन ने बुलाइज़र मशीन आदि सामग्री उपलब्ध कराई जाती है। इस सेवा में श्री महावीर हनुमान सेवा संस्थान का भी विशेष सहयोग है। अगर किसी को इन उपकरणों की जरूरत हो, तो मोबाइल नंबर 9001069115 पर संपर्क करें। पंकज अग्रवाल, प्रचार प्रसार मंत्री, निम्बार्क सेवा समिति ने बताया, हमारा प्रयास है कि किसी भी जरूरतमंद को चिकित्सा उपकरणों के अभाव में कठिनाई न हो। यह सेवा हर किसी के लिए सुलभ है, और हम अधिक से अधिक लोगों तक इसे पहुँचाने का प्रयास कर रहे हैं। एक्यूप्रेशर सेवाएं सोमवार से शनिवार तक शाम 4.00 से 5.00 तक दी जाती है। साथ ही हर मंगलवार शाम 8.00 बजे निम्बार्क आश्रम में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जाता है, जिसमें सभी श्रद्धालु सादर आमंत्रित हैं।