बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। राज्य सरकार के निशुल्क साईकिल वितरण योजना के अनुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जटावती में कक्षा 9 की 18 बालिकाओं को निशुल्क साईकिल वितरित की गयी। साईकिल वितरण समारोह में पूर्व सरपंच भैरूलाल मीना, वार्ड पंच रामदयाल रैगर, रामदयाल बैरवा, बाबूलाल मीना, मोतीलाल मीना, फूल डोई, चन्द्रलाल गुर्जर, टिकाराम मीना, लक्ष्मीनारायण मीना, कैलास मीना के साथ विधालय के प्रधानाचार्य रमेश चंद्र मीना की गरिमामय उपस्थिति रही। पुर्व सरपंच भैरूलाल मीना ने सभी छात्राओं को निरन्तर विधालय में आकर अध्यन करने के लिए प्रोत्साहित किया साथ ही दसवीं बारहवीं में अच्छे अंकों से पास होने वालै छात्र छात्राओं को हवाई यात्रा करवाने की घोषणा की।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।