18 छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल वितरण


बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। राज्य सरकार के निशुल्क साईकिल वितरण योजना के अनुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जटावती में कक्षा 9 की 18 बालिकाओं को निशुल्क साईकिल वितरित की गयी। साईकिल वितरण समारोह में पूर्व सरपंच भैरूलाल मीना, वार्ड पंच रामदयाल रैगर, रामदयाल बैरवा, बाबूलाल मीना, मोतीलाल मीना, फूल डोई, चन्द्रलाल गुर्जर, टिकाराम मीना, लक्ष्मीनारायण मीना, कैलास मीना के साथ विधालय के प्रधानाचार्य रमेश चंद्र मीना की गरिमामय उपस्थिति रही। पुर्व सरपंच भैरूलाल मीना ने सभी छात्राओं को निरन्तर विधालय में आकर अध्यन करने के लिए प्रोत्साहित किया साथ ही दसवीं बारहवीं में अच्छे अंकों से पास होने वालै छात्र छात्राओं को हवाई यात्रा करवाने की घोषणा की।


यह भी पढ़ें :  शतरंज, गोला फेंक ओर फुटबाल प्रतियोगिताएँ आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now