राउमावि खेड़पुर में कक्षा नौवीं की बालिकाओं को निशुल्क साइकिल वितरण


कुशलगढ़|राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेड़पुर में कक्षा नौवीं की बालिकाओं को निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान भानु प्रताप मईडा एवम मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमति सरिता अम्लियार रहीं। विशिष्ट अतिथि बलदेव सिंह अड़ रहे। प्रधानाचार्य ने बालिकाओं को आगे की पढ़ाई जारी रखकर अपने आप को आत्मनिर्भर बनने पर जोर दिया
वहीं बलदेव सिंह अड़ ने दूरस्थ इलाकों से आने वाली बालिकाओं को निशुल्क साइकिल का उपयोग करके समय के सदुपयोग कर अपने लक्ष्य को साधने आग्रह किया
सरिता अम्लियार ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर आगे बढ़ने की जानकारी दी।सायकिलें पाकर बालिकाओं के चेहरे पर मुस्कान आ गई। कार्यक्रम का संचालन रामदास परमार एवम आभार रामचंद्र मालीवाड ने माना|

 


यह भी पढ़ें :  सभापति की धर्मपत्नी रेखा अग्रवाल ने पाश्चात्य संस्कृति को दरकिनार कर भारतीय संस्कृति के अनुरूप मनाया जन्मदिन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now