राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर में योजना के प्रथम चरण में 75 बालिकाओं को निःशुल्क साइकिलें की वितरित


राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर में योजना के प्रथम चरण में 75 बालिकाओं को निःशुल्क साइकिलें की वितरित

सरकारी योजनाओं का लाभ उठाते हुए, बेटियां बनें श्रेष्ठ नागरिक: पुर्व विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी

निःशुल्क साइकिलें पाकर बेटियों के खिले चेहरे, गार्ड ऑफ ऑनर तथा पुष्प वर्षा से किया अतिथियों का सम्मान

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर में गुरूवार को पुर्व विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी के मुख्य आतिथ्य एवं जिला महामंत्री (भाजपा) भगवती प्रसाद शर्मा की अध्यक्षता तथा क्षेत्रीय पार्षद जगदीश गुर्जर एवं शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के रूपचंद पहाड़िया, श्यामलाल ओझा के विशिष्ट आतिथ्य में राज्य सरकार द्वारा 2022-23 व 2023-24 में कक्षा 9 में अध्ययनरत बालिकाओं को दी जा रही निःशुल्क साइकिलों की योजना के प्रथम चरण में 75 बालिकाओं को मुख्य अतिथि अवस्थी ने निःशुल्क साइकिलें वितरित की। साइकिलें पाकर बेटियों के चेहरे खिल उठे। वे मुस्कुराते हुए अपनी-अपनी साइकिलों के साथ घर गई। समारोह को सम्बोधित करते पुर्व विधायक अवस्थी ने कहा कि बेटियों के लिए सरकार द्वारा जो जो लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है। उनका लाभ उठाकर गुरुजनों का सम्मान करते हुए श्रेष्ठ नागरिक बनकर राष्ट्र के उत्थान में सहभागी बनना चाहिए। देश की आधी आबादी यदि रचनात्मक सहयोग में लगेगी तो देश निश्चित ही विकसित देश की श्रेणी में खड़ा हो जाएगा। प्रधानाचार्य उर्मिला जोशी ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि स्थानीय विद्यालय में बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए सरकारी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ बालिकाओं को दिलाया जाता है। कार्यक्रम का सफल संचालन उप प्राचार्य प्रेम शंकर जोशी एवं सुषमा पालीवाल ने किया। साइकिलों के वितरण में मधु लढा, रणजीत सिंह शेखावत, प्रीती शर्मा, कन्हैया लाल राव तथा कार्यक्रम को भव्य एवं गरिमामय बनाने में सुनील खोईवाल, सीमा जोशी, मीनाक्षी शर्मा, परमेश्वर शर्मा, प्रेम शंकर जोशी का विशेष सहयोग रहा। इससे पूर्व अतिथियों के आगमन पर स्काउट गाइड बालकों ने गाइड कैप्टीन संगीता व्यास के नेतृत्व में गार्ड ऑफ ऑनर तथा पुष्प वर्षा से अतिथियों का गरिमामय सम्मान किया। कार्यक्रम में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के प्रभु सिंह शेखावत, सत्यनारायण शर्मा, कुसुम तोदी उपस्थित थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now