मां शारदा हॉस्पिटल एंड ब्लड बैंक नारीवारी में निःशुल्क निःसंतान परामर्श शिविर का आयोजन 8 फरवरी को
प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत मां शारदा हॉस्पिटल एंड ब्लड बैंक नारीबारी रीवा रोड में 8 फरवरी 2024 दिन गुरुवार को निःशुल्क निःसंतान परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें निशुल्क रजिस्ट्रेशन निशुल्क काउंसलिंग एवं फ्री अल्ट्रासाउंड की सुविधा प्रदान की जाएगी। परिवार के शुरुआत के लिए नोवा आईवीएफ हर कदम पर अपने मरीजों के साथ है। अपनी निःसंतानता से जुड़ी समस्याओं के लिए खुलकर बात करें नोवा आईवीएफ निसंतान विशेषज्ञ डॉक्टर शालिनी द्विवेदी इस आयोजित कैंप में 8 फरवरी को दिन में 1:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक मौजूद रहेंगी।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।