मां शारदा हॉस्पिटल एंड ब्लड बैंक नारीवारी में निःशुल्क निःसंतान परामर्श शिविर का आयोजन 8 फरवरी को


मां शारदा हॉस्पिटल एंड ब्लड बैंक नारीवारी में निःशुल्क निःसंतान परामर्श शिविर का आयोजन 8 फरवरी को

प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत मां शारदा हॉस्पिटल एंड ब्लड बैंक नारीबारी रीवा रोड में 8 फरवरी 2024 दिन गुरुवार को निःशुल्क निःसंतान परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें निशुल्क रजिस्ट्रेशन निशुल्क काउंसलिंग एवं फ्री अल्ट्रासाउंड की सुविधा प्रदान की जाएगी। परिवार के शुरुआत के लिए नोवा आईवीएफ हर कदम पर अपने मरीजों के साथ है। अपनी निःसंतानता से जुड़ी समस्याओं के लिए खुलकर बात करें नोवा आईवीएफ निसंतान विशेषज्ञ डॉक्टर शालिनी द्विवेदी इस आयोजित कैंप में 8 फरवरी को दिन में 1:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक मौजूद रहेंगी।


यह भी पढ़ें :  महाकुंभ स्नान पर्व के दृष्टिगत पुलिस अधिकारियों ने भ्रमण कर मेले का लिया जायजा
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now