शिविर में रोगियों के डायबिटीज, ईसीजी, एक्स-रे, ब्लड प्रेशर जांच व दवाइयां निशुल्क दी गई
भीलवाड़ा,पेसवानी। चंदनमल श्री गोपाल राठी चैरिटेबल ट्रस्ट भीलवाड़ा, भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा एवं जीसीएस हॉस्पिटल अहमदाबाद के सहयोग से महेश पब्लिक स्कूल, नेहरू रोड पर निशुल्क मल्टी स्पेशलिटी चिकित्सा परामर्श शिविर घर बैठे गंगा साबित हुआ चिकित्सकों ने 1760 रोगियों को परामर्श दिया शिविर के शुभारंभ पर सेमिनार आयोजित किया गया जिसमें प्रमुख उद्योगपति रामपाल सोनी ,श्रीगोपाल राठी ,लादू लाल बांगड़ ,के जी तोषनीवाल, भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी, अशोक बाहेती, कैलाश कोठारी,सीमा कोगटा, बंशीलाल चेचानी,राजेंद्र कचोलिया, सरफराज मंसूरी मन्चासीन थे ,सेमिनार में डॉ विपुल प्रजापति ने गणमान्य एवं समाज के पदाधिकारी को लाइफस्टाइल में बदलाव कर स्वास्थ्य रहने के टिप्स बताएं।
शिविर में इन रोगो पर परामर्श दिया 30 वरिष्ठ चिकित्सको ने
जिला माहेश्वरी सभा मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि निशुल्क चिकित्सा शिविर में 6 विशेषज्ञ सेवाओं जिसमें कैंसर, रीड की हड्डी ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, पेट रोग, हृदय रोग ,किडनी रोग, चर्म रोग गुप्त रोग के 30 वरिष्ठ जाने माने चिकित्सकों द्वारा रोगियों को निशुल्क परामर्श दिया जाएगा शिविर में छह विशेषज्ञ सेवाएं जिसमें ऑंकोलॉजी कैंसर, स्पाइन रीड की हड्डी ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, गैस्ट्रोलॉजी पेट रोग ,कार्डियक हृदय रोग, किडनी रोग नेफ्रोलॉजी एवं चमडी स्किन एवं गुप्त रोग से जुड़ी बीमारियों का 1760 रोगियों को निशुल्क परामर्श दिया गया शिविर का डॉ मुस्ताक खान सीएमएचओ भीलवाड़ा, उदयलाल समदानी, सत्यनारायण डाड ने अवलोकन किया।
शिविर में निशुल्क दवाइयां सहित विभिन्न जाचे हुई
शिविर में सभी रोगियों को उपलब्ध निशुल्क दवाइयां भी दी गई , शिविर में चिकित्सकों के परामर्श से ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, एक्स-रे व ईसीजी 750 रोगियों की निशुल्क जांच की गई ,एस टेक इंस्टीट्यूट से कैलाश तोतला की ओर से नर्सिंग स्टाफ उपलब्ध कराया गया,शिविर में रमेश राठी, सुशील मरोटीया, प्रदीप बल्दवा ,राजेंद्र भदादा, राजेंद्र बीरला ,रामकिशन सोनी,
के जी राठी, सत्यनारायण मंत्री, राजेंद्र पोरवाल प्रमोद डाड,अजय लोहिया कैलाश काबरा ,राकेश काबरा, राकेश बाहेती,पंकज समदानी सत्यनारायण मुन्दडा, सत्यनारायण तोतला ,रमेश बाहेती,राकेश बाहेती, प्रीति लोहिया सहित समाज के गणमान्य सदस्य एवं महिला मंडल की सदस्य उपस्थित थी।