शाहपुरा में निशुल्क परामर्श एवं जांच शिविर रविवार 28 को

Support us By Sharing

शाहपुरा, पेसवानी। शाहपुरा में ऋषभदेव दिगम्बर जैन औषधालय की ओर से केशव पोरवाल हॉस्पिटल भीलवाड़ा और लॉयन्स क्लब भीलवाड़ा सिटी के संयुक्त तत्वधान में निशुल्क परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन 28 जुलाई रविवार को दिगम्बर जैन नसियां में होगा। जैन औषधालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष भानुकुमार जैन ने बताया कि यह शिविर प्रातः 09 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
निःशुल्क चिकित्सा परामर्श-इस शिविर में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक निःशुल्क परामर्श देंगे। इसमें हड्डी एवं जोड़ रोग, मस्तिष्क एवं स्पाइन रोग, ह्रदय रोग, स्त्री-प्रसूति रोग, युरोलोजी एवं किडनी रोग, सामान्य रोग और नेत्र रोग के विशेषज्ञ शामिल होंगे। किसी भी रोग से संबंधित परामर्श प्राप्त करने के लिए लोग शिविर में आ सकते हैं।
निःशुल्क जांच सेवाएं–
शिविर में विभिन्न प्रकार की निःशुल्क जांचें भी की जाएंगी। इसमें बीपी, शुगर, लिपिड प्रोफाइल, और यूरिक एसिड की जांचें शामिल हैं। यह सभी जांचें निःशुल्क उपलब्ध होंगी, जिससे लोग अपने स्वास्थ्य की स्थिति का सही आकलन कर सकें।
शिविर की तैयारियां—शिविर की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए व्यवस्थापक नरेंद्र जैन की अगुवाई में तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित हो रही हैं और शिविर को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं।
आयोजन स्थल और समय—यह शिविर दिगम्बर जैन नसियां, शाहपुरा में आयोजित होगा। शिविर का समय प्रातः 09 बजे से दोपहर 12 बजे तक रखा गया है।
समाजसेवा का अनूठा प्रयास—
यह निःशुल्क चिकित्सा शिविर समाजसेवा का एक अनूठा प्रयास है, जिसमें विभिन्न रोगों से पीड़ित लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श लेने का मौका मिलेगा। इससे लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने और सही समय पर उपचार कराने में मदद मिलेगी।

शाहपुरा में आयोजित होने वाले इस निशुल्क परामर्श एवं जांच शिविर से निश्चित ही कई लोगों को लाभ होगा। यह शिविर न केवल रोगियों को सही मार्गदर्शन और उपचार उपलब्ध कराएगा, बल्कि समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। शिविर के सफल आयोजन के लिए जैन औषधालय प्रबंध समिति, केशव पोरवाल हॉस्पिटल भीलवाड़ा और लॉयन्स क्लब भीलवाड़ा सिटी के संयुक्त प्रयासों की सराहना की जा रही है।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!