निःशुल्क साइकिल वितरण योजना अनवरत जारी रहेगी, छात्राओं को इसका लाभ मिलता रहेगा: विधायक पितलिया


विधायक लादूलाल पितलिया एवं गूंदली सरपंच शंभू लाल गुर्जर ने 16 छात्राओं किया साइकिल वितरण

भीलवाड़ा।राज्य सरकार के निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गूंदली में कक्षा 9 में अध्यनरत 16 छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरित की गई। प्रभारी मुरलीधर अहीर एवं सहयोगी सत्यनारायण खटीक ने बताया कि कक्षा 9 में पढऩे वाली पात्र 16 छात्राओं को विधायक लादूलाल पितलिया एवं गूंदली सरपंच शंभू लाल गुर्जर ने साइकिल का वितरण किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक पितलिया ने कहा कि यह योजना अनवरत जारी रहेगी और छात्राओं को इसका लाभ मिलता रहेगा। सरपंच गूंदली शंभू लाल गुर्जर ने सभी का धन्यवाद दिया। इस अवसर पर रायमल गुर्जर, देवा लाल गुर्जर, नारायण लाल गुर्जर, महावीर सेन, कालू लाल गुर्जर, रतन लाल गुर्जर उपस्थित थे।


यह भी पढ़ें :  भारत तिब्बत सहयोग मंच बांसवाड़ा के द्वारा आज स्थूलेश्वर महादेव मंदिर पर अभिषेक किया
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now