नई दिशाएं सेवा संस्थान द्वारा भगवानपुरा में निःशुल्क नशा मुक्ति परामर्श शिविर 23 को


भीमगंज थाना अधिकारी गजेन्द्र सिंह ने अवेयरनेस टीम के जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

भीलवाड़ा। शहर के कोटा रोड तिलक नगर में स्थित नई दिशाएं सेवा संस्थान नशा मुक्ति एवं मनोरोग हॉस्पिटल की और से भगवानपुरा में निःशुल्क नशा मुक्ति परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत संस्थान की अवेयरनेस टीम को भीमगंज थाना अधिकारी गजेन्द्र सिंह सहित पूजा कपूर, मनीषा डिडवानिया, दीप्ती शर्मा, अपराजिता मिश्रा दक्षिता सोनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। शिविर संस्थान के निदेशक नरेन्द्र सोनी ने बताया की आगामी 23 फ़रवरी 2025 को भगवानपुरा ग्राम पंचायत बस स्टैंड के पास में आयोजित शिविर के लिए अवेयरनेस टीम के जागरूकता वाहन को रवाना किया गया। ये वाहन भगवानपुरा क्षेत्र और आस-पास के गाँवो-कस्बो में प्रचार करेगा ताकि अधिक से अधिक लोग शिविर में लाभान्वित हो सके द्य सोनी ने बताया की संस्था द्वारा समय-समय पर ऐसे निःशुल्क शिविरों का आयोजन किया जाता है, जिससे आमजन को उसके आस-पास परामर्श की सुविधा मिल सके। डॉक्टर नसीम जहां ने बताया कि शिविर में नशे के अलावा मानसिक रोगों से सम्बंधित बीमारियों की जाँच कर परामर्श दिया जायेगा, ताकि पीड़ित को जल्दी राहत मिल सके। शिविर में डिप्रेशन, उन्माद, मनो योन रोग, हिस्टीरिया, मिर्गी सहित विभिन्न बीमारियों का परामर्श दिया जायेगा। वाहन रवाना करने के दोरान संस्था स्टाफ दीपक सोनी, श्याम जोतवानी, सुमित खण्डेलवाल, मुकेश माली, किशन माली, लक्ष्मीनारायण मित्तल, बच्हन सिंह, दीपक उजित्पुरिया आदि मौजूद थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now