सवाई माधोपुर 20 मई। जिले में शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारों को बढ़ावा देने हेतु जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग द्वारा संयुक्त तत्वावधान में एक अभिनव पहल बोल सवाई माधोपुर के अंतर्गत ग्रीष्मकालीन अवकाश में निःशुल्क इंग्लिश स्पीकिंग स्किल डेवलपमेंट शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 26 मई से प्रारंभ होगा तथा इसका मुख्य उद्देश्य राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 6 से 12 के विद्यार्थियों को अंग्रेजी संवाद कौशल में दक्ष बनाना है। इस संबंध में विगत जिला निष्पादन समिति की बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव बुडानिया द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए थे।
शिविर के सुचारू संचालन, कार्ययोजना निर्माण एवं पूर्व तैयारी हेतु मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा शर्मा की अध्यक्षता में समग्र शिक्षा कार्यालय, सवाई माधोपुर के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शिविर की कार्य योजना, प्रशिक्षण सामग्री, मॉनिटरिंग व्यवस्था तथा प्रचार-प्रसार संबंधी रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा की गई।
एडीपीसी दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि शिविर के माध्यम से विद्यार्थियों को यह अवसर मिलेगा कि वे अंग्रेज़ी भाषा को केवल एक विषय न मानकर एक आवश्यक जीवन कौशल के रूप में आत्मसात करें। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा।
कार्यक्रम अधिकारी समग्र शिक्षा हेमराज मीना ने बताया कि शिविर का आयोजन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, मानटाउन, सवाई माधोपुर में किया जाएगा। कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा अंग्रेज़ी बोलने की विधियां, उच्चारण सुधार, आत्मविश्वास के साथ संवाद, डिबेट, रोल प्ले, स्टोरी टेलिंग आदि गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। यह शिविर पूर्णतः निःशुल्क है और जिले के समस्त सरकारी विद्यालयों के कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थी इसमें भाग लेने के लिए पात्र हैं।
इस शिविर में भाग लेने के लिए विद्यार्थी गूगल फॉर्म लिंक के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। वहीं वॉट्सएप रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर 9460749168 पर आवश्यक विवरण भेजकर पंजीकरण किया जा सकता है। साथ ही इच्छुक विद्यार्थी प्रतिदिन प्रातः 7ः30 बजे से दोपहर 1 बजे तक राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, मानटाउन, बाल मंदिर कॉलोनी में उपस्थित होकर ऑफलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरकेश लाल मीणा, सहायक निदेशक कालूराम बैरवा, कार्यक्रम अधिकारी हेमराज मीणा, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी भगवान माली, प्रधानाचार्य चंद्र शेखर जोशी, रेणु भास्कर, विनोद कुमारी मोड एवं शहरी क्षेत्र के समस्त संस्था प्रधान उपस्थिति रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।