निशु ल्क नेत्रशिविर में नेत्र रोगीयों का किया निशुल्क जांच व उपचार

Support us By Sharing

निशु ल्क नेत्रशिविर में नेत्र रोगीयों का किया निशुल्क जांच व उपचार

बयाना 31 जुलाई। बयाना कस्बे के एक मैरिज होम में अग्रवाल समाज समिती व मथुरा के कल्याणम् करोति संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित निशुल्क नेत्र ज्योति शिविर में नेत्र रोगीयों की भारी भीड उमड पडी थी। जिसमें नेत्रविशेषज्ञ डॉ.सुमित सिंह व डॉ.अनुभव उपाध्याय एवं नेत्र सहायक श्यामसुंदर जादौन यज्ञदेव आर्य, एवं राहुल लवानियां की टीम ने करीब 200 मरीजों का नेत्र परीक्षण कर उन्हें निशुल्क परामर्श व दवा वितरण किया। कार्यक्रम के संयोजक एवं अग्रवाल समाज समिती के अध्यक्ष सुरेशचंद रूदावल ने बताया कि शिविर में 175 नेत्र रेागीयों का पंजीकरण कर उन्हें निशुल्क दवाऐं वितरित की गई। तथा 31 नेत्र रोगीयों व मोतियाबिंद के रोगीयों का चयन कर उनका निशुल्क ऑपरेशन के लिए रजिस्टैªशन कर संस्थान के हॉस्पीटल भेजा गया है। जहां उन्हें निशुल्क उपचार दवाऐं आवास भोजन आदि सभी सुविधाऐं उपलब्ध कराई जाऐंगी। उन्होंने बताया कि अब तक इन शिविरों के माध्यम से ऐसे करीब 700 नेत्र रोगीयों के निशुल्क ऑपरेशन कर रोशनी दिलाई गई है।

निशुल्क नेत्र शिविर में नेत्र रोगीयों का किया निशुल्क जांच व उपचार
बयाना 31 जुलाई। बयाना कस्बे के एक मैरिज होम में अग्रवाल समाज समिती व मथुरा के कल्याणम् करोति संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित निशुल्क नेत्र ज्योति शिविर में नेत्र रोगीयों की भारी भीड उमड पडी थी। जिसमें नेत्रविशेषज्ञ डॉ.सुमित सिंह व डॉ.अनुभव उपाध्याय एवं नेत्र सहायक श्यामसुंदर जादौन यज्ञदेव आर्य, एवं राहुल लवानियां की टीम ने करीब 200 मरीजों का नेत्र परीक्षण कर उन्हें निशुल्क परामर्श व दवा वितरण किया। कार्यक्रम के संयोजक एवं अग्रवाल समाज समिती के अध्यक्ष सुरेशचंद रूदावल ने बताया कि शिविर में 175 नेत्र रेागीयों का पंजीकरण कर उन्हें निशुल्क दवाऐं वितरित की गई। तथा 31 नेत्र रोगीयों व मोतियाबिंद के रोगीयों का चयन कर उनका निशुल्क ऑपरेशन के लिए रजिस्टैªशन कर संस्थान के हॉस्पीटल भेजा गया है। जहां उन्हें निशुल्क उपचार दवाऐं आवास भोजन आदि सभी सुविधाऐं उपलब्ध कराई जाऐंगी। उन्होंने बताया कि अब तक इन शिविरों के माध्यम से ऐसे करीब 700 नेत्र रोगीयों के निशुल्क ऑपरेशन कर रोशनी दिलाई गई है। शिविर में मित्र मंडल समाज समिती के अध्यक्ष हरीओम बिंदल व समिती के सदस्यों ने भी विशेष सहयोग किया।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!