रायला|सामरिया नर्सिंग होम रायला में एक निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन डॉ. रमेश चंद्र सामरिया और ग्राम पंचायत रायला के सहयोग से संपन्न हुआ। शिविर का शुभारंभ हगामी लाल मेवाड़ा, पूर्व विधायक आसींद, गीता देवी जाट, सरपंच रायला, और हंसराज चौधरी संस्थापक अध्यक्ष नवग्रह आश्रम के आतिथ्य में हुआ।
नीमच की नेत्र चिकित्सा टीम द्वारा आयोजित इस शिविर में 183 नेत्र रोगियों की जाँच की गई, जिसमें से 73 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। इन मरीजों के ऑपरेशन 11, 12, 18, और 19 जून को किए जाएंगे।शिविर का संचालन जेपी जाट और गणपत आर्य (शिविर प्रभारी) ने किया। आयोजन के दौरान कई प्रमुख व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें याकूब खा, अरुण देरासरि, शिवदयाल छिपा (पूर्व सरपंच), बालूराम बुनकर, छोटू सिंह , महावीर गग्गड, रामपाल गग्गड, अनिल कोगटा, भवदिन , मुन्ना निलगर, दिलीप मरोटिया, राधेश्याम कोगटा, रशीद खां, भंवर जसवंतपुरा, भंवर छिपा, राजेश शर्मा बैरा, ताराचंद जी खटीक, राजू राव, सफीक मोहम्मद, और सुकरात मोहम्मद शामिल थे।
इस शिविर में नेत्र रोगियों की सेवा के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने मरीजों की जाँच की और आवश्यक निर्देश दिए।
डॉ. रमेश चंद्र सामरिया ने बताया, “इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में नेत्र चिकित्सा सेवाओं को उपलब्ध कराना और लोगों को नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।”आयोजन के दौरान स्थानीय समुदाय ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और शिविर की व्यवस्थाओं में सहयोग दिया।
सरपंच गीता देवी जाट ने इस अवसर पर कहा, “ऐसे शिविर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।”शिविर में भाग लेने वाले मरीजों ने इस आयोजन की सराहना की और कहा कि इस प्रकार की निःशुल्क चिकित्सा सेवाएँ उनके लिए अत्यंत लाभकारी हैं। स्थानीय निवासी छोटू सिंह ने कहा, “शिविर में मिले उपचार और परामर्श से हमें बहुत राहत मिली है।” इसी प्रकार महावीर गग्गड ने कहा, “नेत्र चिकित्सा के लिए इस प्रकार की सुविधाएँ गांव में मिलना एक बड़ी उपलब्धि है।”इस निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर ने ग्रामीण क्षेत्रों में नेत्र स्वास्थ्य सेवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया है। आयोजकों और सहयोगियों के समर्पण और प्रयासों से यह शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और भविष्य में इस प्रकार के और भी शिविर आयोजित करने की योजना बनाई गई है।