100 से भी अधिक रोगियों ने अपनी आंखों की जांच करवाकर उठाया लाभ
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) नगर माहेश्वरी महिला संस्थान के सानिध्य में तिलक नगर माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा देवस्थली चिकित्सालय की तरफ से निःशुल्क नेत्र रोग चिकित्सा परामर्श शिविर तिलक एकेडमी में मंगलवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ डॉ. गौरी देवस्थली, नगर अध्यक्ष सुमन सोनी, सचिव सोनल माहेश्वरी ने मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तिलक नगर अध्यक्ष साधना बाहेती ने बताया कि इस शिविर में शहर के 100 से भी अधिक रोगियों ने अपनी आंखों की जांच करवाकर लाभ उठाया है। डाक्टर ने रोगियों की जांच कर उन्हें बीमारी के बारे में परामर्श दिया व दवाई लेने के लिए प्रोत्साहित किया। सभी रोगियों ने इस शिविर में अपनी आंखों की जांच करवाकर खुशी महसूस की। तिलक नगर सचिव आभा सोमानी ने बताया कि शशिकला डाड, मोनिका नकलक, सपना नकलक, अंकिता कोगटा, अमिता नवाल, कौशल्या चेचाणी, भगवती गगरानी, उषा नकलक, चन्द्र कला लड्ढ़ा, राखी राठी, प्रेमसुधा अजमेरा सहित कई सदस्याएं एवं चिकित्सालय टीम उपस्थित थीं।