शहर सोरती बाजार धर्मशाला में तैयारीयो को दिया गया अंतिम रूप
सवाई माधोपुर। भारत विकास परिषद हम्मीर शाखा आज 4 जनवरी को सोरती बाजार धर्मशाला में निशुल्क नैत्र चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर आयोजित किया जा रहा है उसकी तैयारी पूर्ण कर ली गई है, सफल आयोजन हेतु शिविर प्रभारी राजेंद्र मंगल टिंबर वाले एवं भामाशाह महेश गुप्ता ने बताया कि केम्प का प्रचार प्रसार आसपास सभी तहसील के प्रत्येक गांव में साथ ही सवाई माधोपुर के पड़ोसी जिले, टोंक ,बूँदी, वह मध्य प्रदेश के दातारदा, सोई,मानपुर, शयोपुर जिले तक किया गया है। शाखा के सचिव कपिल जैन ने बताया कि कैंप को सफल बनाने के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन कर मातृशक्ति एवं सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई है। शाखा अध्यक्ष दिनेश शर्मा एवं कमेटी से जुड़े राजेश गोयल ने सभी लोगों से अपील की है कि अपने परिचितों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में कैंप में भेज कर मानव सेवा कर धर्म लाभ उठाएं। मरीज का रजिस्ट्रेशन एवं जांच सुबह 8:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक किया जाएगा, लाभार्थी अपने साथ अपना आधार कार्ड वह एक परिजन को साथ लेकर आए, शिविर में सभी व्यवस्था निशुल्क परिषद की तरफ से की जाएगी।