भारत विकास परिषद हम्मीर शाखा का निशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण कैंप

Support us By Sharing

भारत विकास परिषद हम्मीर शाखा का निशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण कैंप

सवाई माधोपुर। राजेश गोयल। भारत विकास परिषद हम्मीर शाखा का निशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण कैंप मे आज राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री डॉ किरोडी लाल मीणा ने जाकर मरीजों के हाल चाल पूछे एवम् उनके शीघ्र सही होने की कामना की । कैंप में 850मरीजों की आंखे जाची गई । शिविर प्रभारी विष्णु माथुर एवं सचिव सत्यनारायण माहेश्वरी ने बताया कि शिविर में लगभग 350 लेंस प्रत्यारोपन किए हैं।शहर स्थित सोरती बाजार धर्मशाला में शिविर का आयोजन किया जा रहा है , शिविर में मरीजों की संख्या को देखते हुए इसे एक दिन और बढ़ाया गया ह इसमें सवाई माधोपुर जिला के अलावा टोंक ,दोसा एवं श्योपुर जिले के भी लोगों ने आकर अपनी आंखों को चेक कराया।

जयपुर से आई डॉक्टर जितेंद्र जैन की टीम द्वारा प्रथम दिन जॉच एवम् भरती कर लगभग 80 ऑपरेशन के लिए मरीजों को चिन्हित किया गया। जिनका ऑपरेशन सामान्य चिकित्सालय में किया। दुसरे दिन लगभग 180मरीजों का एवम् तीसरे दिन 104 मरीजों का लेंस प्रत्यारोपन किए। भारत विकास परिषद के पुर्व अध्यक्ष राम अवतार गौतम ने बताया कि सभी मरीजों की रहने की, भोजन की समुचित व्यवस्था भारत विकास परिषद द्वारा भामाशाह के सहयोग से निशुल्क की गई है। शिविर में भारत विकास परिषद के अध्यक्ष सुरेश पढ़ाना, वरिष्ठ सदस्य , दिनेश शर्मा, सुरेंद्र जैन मामा ,मूलचंद नागर, राजेश गर्ग निर्मल जैन ,अशोक गोयल श्यामसुंदर सिंगल, रामबाबू सिंगल, राजेन्द्र टिंबर, कपिल जैन, श्रीरामजी,चंद्र भानु,अमित ,प्रकाश जोशी, राकेश गर्ग, राजेश शर्मा ,रामावतार गौतम ,नरेंद्र मोहन गर्ग,मनोज,देवकी नन्दन,प्रेम प्रकाश,महेश गुप्ता,रामगोपालजी, पवन मित्तल,राजेश गोयल,देना शर्मा, सुरेन्द्र कुमावत,राकेश सोठवा ,पारस, राजेश गर्ग छान, रामबाबू सिंगल,मातृशक्ति राधा गोयल, मीनाक्षी मंत्री ,कविता शर्मा, सुनीता सिंघल,सुमन , इत्यादि ने सेवा दी। सभी मरीजों कोफॉलो अप के लिए 13जनवरी शनिवार को सोरति बाजार धर्मशाला में बुलाया जाएगा, जीन मरीजों की छुट्टी कर दी गई पुणे ऑप्शन के पश्चात किस तरह रहना है इसकी बार में विस्तृत में जानकारी दी गई।


Support us By Sharing