सी एल एस केयर हॉस्पिटल रानीगंज शंकरगढ़ में 8 अप्रैल को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का होगा आयोजन


प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। क्षेत्रवासियों की सेहत की जांच के लिए सोमवार 8 अप्रैल 2024 को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक सीएलएस केयर हॉस्पिटल रानीगंज शंकरगढ़ में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा। आयोजित शिविर में मरीजों की निशुल्क परीक्षण कर मुफ्त दवाइयां दी जाएगी। आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के विषय में अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर में आकर जांच करवाएं लगभग सभी तरह की जांच उपलब्ध होगी। जांच के बाद उचित इलाज किया जाएगा साथ ही उन्होंने सलाह दी कि जब तक पूर्ण रुपेण स्वस्थ ना हो जाएं तब तक लगातार केंद्र में आकर जांच कर कर दवा लेते रहें। बदल रहे मौसम में बचने की जरूरत है खानपान का विशेष ध्यान रखें पेय पदार्थ का सेवन ज्यादा से ज्यादा करें। आगे उन्होंने कहा कि आए हुए शिविर में मरीजों की जांच की जाएगी इनमें शुगर एवं बीपी की जांच निशुल्क की जाएगी। हड्डी रोग से संबंधित समस्त बीमारी गठिया एवं जोड़ों में दर्द, स्त्री एवं प्रसूति रोग संबंधी सेवा सम्मिलित है,जिसमें जांच कर तीन दिन की दवा निशुल्क दी जाएगी। गठिया एवं बतास में लगने वाले इंजेक्शन में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। साथ ही एक्सरे जांच में 50 प्रतिशत की भी छूट दी जाएगी।पुरानी रिपोर्ट एवं जांच आदि के कागजात हो तो साथ में अवश्य लाएं।अधिक जानकारी हेतु रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए दिए गए इन नंबरों पर 8887559561,9838285858 संपर्क कर सकते हैं। इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉक्टर विमल सिंह, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नीतिका सिंह उपलब्ध होंगी। आगे उन्होंने कहा कि निरोग शरीर को सभी प्रकार के सुखों में पहला सुख माना गया है।क्षेत्र वासियों से अपील करते हुए गुजारिश की है कि अधिक से अधिक लोग अपने शरीर के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ अवश्य उठाएं शिविर में फिजिशियन, सर्जन, स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद रहेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now