होली दहन वने हवन हो विषाणु दमन अभियानान्तर्गत
जयपुर| मानव निर्माण एवं विश्व शांति संस्थान जयपुर द्वारा सनातन परम्परा नये अन्न के स्वागत एवं ऋतु परिवर्तन पर्व
होली दहन को पुनः सामूहिक हबन यज्ञ बनाकर जानलेवा विषाणुओं से बचाने हेतु आक नीम यूकेलिप्टस गिलोय तथा अन्य औषधीय सुगंधित पदार्थों की सामग्री वाले स्वास्थ्य किट का निःशुल्क वितरण रविवार एक से तीन वजे तक ओउमाश्रय सेवा धाम में होगा।
अभियान संचालक यशपाल यश ने बताया कि मुहाना शिव विहार कालोनी स्थित ओउमाश्रय सेवा धाम में किट वितरण होगा।यश ने वताया कि दस बजे होली पर्व पर नवश्येष्टि यज्ञ एवं इसी माह में दूसरे नव विवाहित युगल का गर्भाधान संस्कार विशेष वैदिक मंत्रों से आहुतियां दिलवाकर सम्पन्न होगा ।
द्वितीय समाचार
अस्थमा रोगीओं को पिलाई जाएगी निःशुल्क औषधि युक्त खीर।
जयपुर,स्व सेठ लक्ष्मी नारायण स्मृति संस्थान जयपुर एवं मानव निर्माण एवं विश्व शांति संस्थान जयपुर द्वारा चौवीस मार्च रविवार को रात्रि साढ़े दस बजे गोपाल पुरा बाईपास स्थित हिण्डौन हाइट्स पर अस्थमा रोगीओं को शिविर आयोजित होगा। संस्थान अध्यक्ष डॉ प्रमोद पाल के अनुसार इस अवसर पर अस्थमा रोगीओं को आवश्यक ख़ान पान व्यवहार के दिशा-निर्देश देकर चंद्रमा की किरणों से शीतल औषधि युक्त खीर पिलाई जाएगी। डॉ पाल ने बताया कि जिनके कफ में खून आता हो तथा गर्भवती महिलाओं को छोड़कर रोगी निराहार आने की हिदायत दी है।
Gangapur City, Rajasthan