एसबीआई बैंक में चिकित्सा शिविर आयोजित, करीब 50 महिलाओं की जांच
उधर, थाना परिसर में आयोजित संगोष्ठी में महिलाओं को दी कानून की जानकारी
नदबई।अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर नदबई एसबीआई बैंक में चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें करीब 50 महिलाओं की जांच पडताल कर परामर्श दिया गया। इससे पहले कार्यकारी शाखा प्रबंधक रामअवतार मीणा ने विधिवत शिविर का शुभारम्भ किया। बाद में चिकित्सा टीम ने महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए नि:शुल्क उपचार किया। वही, विभागीय योजनाओं पर चर्चा करते हुए महिलाओं को जागरुक किया। कार्यकारी शाखा प्रबंधक ने विभागीय योजनाओं से लाभान्वित होने व सायबर अपराध से बचाव को लेकर ऑन लाइन लेन-देन के बारे में भी महिलाओं को बताया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी हेमेन्द्र सिंह, तिवेश मीणा, तुलसीराम मीणा आदि मौजूद रहे।
उधर, पुलिस थाना परिसर में महिला अधिकारिता विभाग की ओर से संगोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें एएसआई ज्ञानसिंह ने महिलाओं को कानून की जानकारी देते हुए अपराध की रोकथाम में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करने को कहा। वही, महिला समन्वयक मधु शर्मा ने अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस के बारे में बताते हुए समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने व महिलाओं को सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में योगदान सुनिश्चित करने का संकल्प दिलाया। इस दौरान टीना चौधरी सहित विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।