अखिल भारतीय जागिड़ ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में निःशुल्क आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन होगा आयोजित

Support us By Sharing

जागिड़ ब्राह्मण समाज के 13 जोड़े बंधेगे परिणय सूत्र में

सवाई माधोपुर 10 नवंबर| जिला मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय साहूनगर स्कूल मैदान में 11 एवं 12 नवंबर24 को अखिल भारतीय जागिड़ ब्राह्मण जिलासभा सवाई माधोपुर के तत्वाधान में देवउठनी एकादशी पर निःशुल्क आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
सम्मेलन के अध्यक्ष केदारमल जागिड़ मैनपुरा ने बताया कि 11 एवं 12 नवंबर को आयोजित होने वाले जागिड़ ब्राह्मण समाज के विवाह सम्मेलन में सम्माननीय अतिथि के रूप में डॉ किरोड़ी लाल मीणा कृषि मंत्री राजस्थान सरकार भाग लेंगे। जबकि विवाह सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर रामपाल शर्मा अखिल भारतीय जागिड़ ब्राह्मण महासभा दिल्ली,घनश्याम शर्मा प्रदेशसभा अध्यक्ष,मधु शर्मा अध्यक्षा महिला प्रकोष्ठ,राहुल शर्मा अध्यक्ष राष्ट्रीय युवा प्रकोष्ठ कैलाश चंद्र शर्मा बरनेला पूर्व प्रधान,रवि शंकर शर्मा पूर्व प्रधानउपस्थित रहेगें, सम्मेलन की अध्यक्षता ओमप्रकाश चौटाला जिलाध्यक्ष द्वारा की जाएगी।
सम्मेलन अध्यक्ष केदारमल जागिड़ ने बताया कि सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। निःशुल्क विवाह सम्मेलन का आगाज 11 नवंबर को प्रातः 11 बजे भूमि पूजन के साथ किया जाएगा।जिसके बाद गणेश स्थापना,दीप प्रज्वलन,वर कन्या आगमन होगा एवं 12 नवंबर को प्रातः 7 बजे ध्वजारोहण,निकासी,प्रतिभोज,सहित कई कार्यक्रम आयोजित होंगे।वही दोपहर साढ़े बारह बजे तोरण व वरमाला ओर 2 बजे पाणिग्रहण संस्कार होगा एवं शाम 5 बजे विदाई का आयोजन होगा।
सम्मेलन अध्यक्ष ने बताया कि विवाह सम्मेलन में आने वाले जागिड़ समाज के वर वधू और उनके परिजनों के लिए पूर्ण रूप से तैयारियां की गई हे जिसमें भोजन,पानी,ठहरने सहित सभी व्यवस्था शामिल है
।जागिड़ ब्राह्मण जिलासभा के समस्त पधाधिकारी निःशुल्क विवाह सम्मेलन की तैयारियों में जोरशोर से जुड़े हुए  है।


Support us By Sharing