भाविप विवेकानंद शाखा द्वारा निःशुल्क चिकित्सा एवं दवा वितरण शिविर आयोजित

Support us By Sharing

भाविप विवेकानंद शाखा द्वारा निःशुल्क चिकित्सा एवं दवा वितरण शिविर आयोजित

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा की ओर से रविवार को भारत विकास भवन शास्त्री नगर में आयोजित दवा वितरण एवं चिकित्सा शिविर में 42 रोगी व आयुर्वेद चिकित्सा शिविर में 26 रोगी लाभान्वित हुए। शाखा के सचिव गिरीश अग्रवाल ने बताया कि 25 रोगियों को डायबिटिज दवा वितरण की गई एवं 17 रोगियों को एक्यूप्रेशर व फिजियोथैरेपी चिकित्सा दी गई। इन कार्यों में शाखा के वरिष्ठ सदस्य शांतिलाल पानगढ़िया, गोविंद प्रसाद सोडाणी, प्रदीप हिम्मतरामका, जगदीश काबरा, अतुल शाह, केजी सोनी, मुरलीधर लड्डा, भेरुलाल अजमेरा, आदित्य मानसिंहका एवं बालकिशन पारीक का सहयोग रहा। सेवा प्रकल्प के तहत शाखा द्वारा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन निःशुल्क रोगियों को उपचार हेतु उपलब्ध है। वर्तमान में 4 ऑक्सीजन कंसंट्रेटेर मशीन रोगियों को निःशुल्क उपचार हेतु दी हुई है। इसके साथ ही मेडिकल उपकरण बैंक प्रकल्प के तहत दो फोल्डिंग बेड, एक व्हीलचेयर, एक वॉकर, एक नेबुलाइजर, एक फेलगम सक्शन मशीन, एक एक बेड एवं एक बैसाखी भी रोगियों को निःशुल्क उपलब्ध कराई हुई है।
आयुर्वेद चिकित्सा शिविर में 26 रोगी लाभान्वित
भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा की ओर से शास्त्री नगर स्थित भारत विकास भवन पर जटिल रोगों के लिए निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया गया। जिसमें 26 रोगियों को परामर्श एवं आवश्यकता अनुसार दवाई उपलब्ध कराई गई। शिविर में डॉ अनुराग शर्मा द्वारा कमर दर्द, जोड़ों का दर्द, कंधे का दर्द, गठिया, श्वास, अस्थमा पोस्ट कोविड समस्या, खाज खुजली, एग्जिमा, सोरायसिस, सफेद दाग, मोटापा, शीघ्रपतन, कैंसर, किडनी, मधुमेह, पाइल्स आदि का इलाज किया गया। शिविर के प्रभारी शाखा सदस्य विक्रम चैधरी ने बताया की शिविर में सह प्रभारी राजकुमार मुंदडा, जगमोहन चैधरी, राजेश कुमार शर्मा, अरुण शर्मा, धीरजी जोशी एवं शाखा सदस्य मुरलीधर लड्डा, ललित हेड़ा आदि उपस्थित रहे। शाखा द्वारा यह शिविर हर माह के अंतिम रविवार को आयोजित किया जाता है। नियमित फिजियोथेरेपी सेंटर की सेवाएं प्रातः 9.30 से 1.30 बजे तक जारी है। योग गुरु कल्कीराम पारीक द्वारा प्रतिदिन प्रात 5.30 से 7.00 बजे तक योग कराया जा रहा है। योग के माध्यम से स्वस्थ जीवन जीने की कला सिखाई जा रही है।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *