डीग 18 मई|डीग जिलें के गांव सांवई में हर बार की तरह महिने के प्रत्येक तीसरें शनिवार को अपनी मातृभूमि गांव सांवई में नर ही नारायण सेवा के उद्देश्य को लेकर डॉ नीरज शर्मा ने लोगों का निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर इलाज किया।और निशुल्क दवाई वितरण की गई। डॉ नीरज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नर ही नारायण की सेवा के उद्देश्य को लेकर मेरे द्वारा महिने के प्रत्येक तीसरें शनिवार को डीग जिलें के गांव सांवई में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया।जिसमें पलवल,होडल,शमशाबाद,आगरा,,बरसाना,वृंदावन,नन्द गांव,कामां,कुम्हेर,डीग, कामा फरीदाबाद गोवर्धन,नगर से आये मरीजों का नर सेवा नारायण सेवा फ्री शिविर कैम्प में भाग लिया। कैम्प मे कार्डियक सर्जरी हार्ट के CTVS बच्चों के हार्ट के मरीजो की निशुल्क जाँच की जाती है जयपुर में मरीजों के लिए खाना पीना एवं ठहरने की व्यवस्था खुद देखते है कि मेरे शहर से आये मरीजो को कोई तकलीफ न हो डॉ नीरज के डींग आने पर मरीजो की लाइन लग जाती हैडॉ नीरज का कहना है जन्म भूमि में मैंने जन्म लिया है उसी की सेवा करना ही मेरा प्रथम उद्देश्य है
इस मौके पर डॉ मोहन श्याम शर्मा, फार्मासिस्ट रत्नेश बंसल,लिपिड टेस्ट सनफार्मा के राहुल कुमावत,मनीष उपाध्याय,मुकुट पंडित ने अपनी सेवाएं दी।