घाटारानी ब्रह्मज्ञान वेदाश्रम में निशुल्क मेडिकल जांच शिविर 1 दिसंबर को

Support us By Sharing

सुपर स्पेशलिटी चिकित्सक अपनी सेवाएं देगें

शाहपुरा- मूलचन्द पेसवानी। शाहपुरा जिले के जहाजपुर से 12 किमी दूर स्थित घाटारानी ब्रह्मज्ञान संस्कृत शिक्षा परमार्थ सेवा संस्थान में 1 दिसंबर, रविवार को निशुल्क मेडिकल जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। संस्थान के संस्थापक रमेश चंद्र गालरिया ने बताया कि यह शिविर गालरिया ट्रस्ट शाहपुरा के तत्वावधान में आयोजित होगा, जिसमें राजमाता विजयाराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज, भीलवाड़ा और एमजी हॉस्पिटल भीलवाड़ा के सुपर स्पेशलिटी चिकित्सक अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।
शिविर में विभिन्न चिकित्सा विभागों के विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे, जिनमें मेडिसिन, सर्जरी, स्त्री रोग, अस्थि रोग, नेत्र रोग, क्षय रोग और शिशु रोग शामिल हैं। शिविर का आयोजन रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक संस्थान परिसर में होगा। इसमें परामर्श, लैब जांच, उपचार, और दवाइयां पूरी तरह निशुल्क प्रदान की जाएंगी। शिविर में रेफर किए गए मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन महात्मा गांधी चिकित्सालय भीलवाड़ा में नियत तिथि पर किया जाएगा। नेत्र रोगों से संबंधित मरीजों के लिए विशेष सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। शिविर में भाग लेने के लिए 9024314129 पर उदयलाल शर्मा से संपर्क कर पंजीकरण कराया जा सकता है।
संस्थान के योजना प्रमुख गौरव गालरिया ने बताया कि यह चिकित्सा शिविर संस्थान की सेवा परंपरा का हिस्सा है, जो नियमित रूप से जनकल्याण के लिए आयोजित किए जाते हैं।
उल्लेखनीय है कि इस वेद विद्यालय ने अपनी गुणवत्तापूर्ण शिक्षण व्यवस्था के कारण राजस्थान में विशिष्ट पहचान बनाई है। यहां सनातन परंपरा के अनुरूप बटुकों को शिक्षा दी जाती है। घाटारानी में स्थित यह संस्थान न केवल धार्मिक शिक्षा के लिए बल्कि सामाजिक सेवा के लिए भी समर्पित है। चिकित्सा शिविर के माध्यम से संस्थान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को आसान बनाना है।
संस्थान के योजना प्रमुख गौरव गालरिया ने बताया कि इस शिविर का आयोजन स्थानीय निवासियों के लिए एक बड़ा अवसर है, विशेष रूप से उन लोगों के लिए जो मेडिकल सेवाओं तक आसानी से नहीं पहुंच पाते। शिविर में सुपर स्पेशलिटी डॉक्टरों की भागीदारी इसे और अधिक महत्वपूर्ण बनाती है। घाटारानी में आयोजित यह चिकित्सा शिविर समाज के प्रति संस्थान की सेवा भावना का प्रतीक है और क्षेत्र के निवासियों के लिए स्वास्थ्य लाभ का एक महत्वपूर्ण अवसर साबित होगा।


Support us By Sharing