महिलाओं मुखिया को दिए निःशुल्क मोबाइल. 58 महिलाओं को दिए मोबाइल
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी/ शाहपुरा में इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के तहत जिला मुख्यालय के बोर्डिंग हाउस में चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को मुफ्त में स्मार्ट फोन (मोबाइल)वितरण किए गए।
सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग शाहपुरा के जिला नोडल अधिकारी दीपक धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम चरण में पात्र सभी लाभार्थीयों को शिविर से पूर्व ैडै के माध्यम से सूचित करते हुए उन्हें निमंत्रण भेजा जारहा है।
शिविर में आने से पूर्व लाभार्थीयों को असुविधा नही हो इसके लिए यह सुनिश्चित किया गया कि जनआधार में सही आधार व मोबाइल नंबर अपडेट होना चाहिए, जो मोबाइल नंबर जनआधार से जुड़ा हुआ है वो सक्रिय (चालू हालत) में होना चाहिए।
’जो मोबाइल नंबर जनआधार से जुड़ा हुआ है उस नंबर पर लाभार्थी को प्ले स्टोर से जन आधार म-ॅंससमज एप्लीकेशन इंस्टॉल करना है द्य
’जन आधार म-ॅंससमज एप्लीकेशन इंस्टॉल करते समय ध्यान रखें कि आपको वही आधार व मोबाइल नंबर डालना है जो जनआधार में जुड़ा हुआ है।
’यदि जनआधार में आधार या मोबाइल नंबर में कोई त्रुटि है तो लाभार्थी से अपेक्षित है कि वो शिविर से पूर्व अपने निकटवर्ती इ-मित्र पर जाकर इसे सही करवायें, तथा उसके बाद ही प्ले स्टोर से जन आधार म-ॅंससमज एप्लीकेशन इंस्टॉल करें।
शिविर के दौरान लाभार्थी को निम्न आवश्यक रूप से लेकर आना होगा। ’जनआधार , आधार , 1 पासपोर्ट फोटो , जनआधार में अपडेटेड मोबाइल चालू हालत में , पेन कार्ड (यदि उपलब्ध हो)
उपदवत लाभार्थी (18 वर्ष से कम) को अपने परिवार के मुखिया के साथ आना होगा तथा पासपोर्ट फोटो, पेन कार्ड (यदि उपलब्ध हो) व आधार परिवार के मुखिया का लाना आवश्यक होगा।
इस मौके पर पीसीसी सदस्य संदीप महावीर जीनगर,प्रोग्रामर दीपक धाकड़, अतिरिक्त विकास अधिकारी मिश्रीलाल कोली, कांग्रेस के युवा नेता अतुल त्रिपाटी, राजीव गांधी युवा मित्र रौनक मंसुरी आदि उपस्थित थे।