चंदनमल श्री गोपाल राठी चैरिटेबल ट्रस्ट का निःशुल्क मल्टी स्पेशलिटी मेगा चिकित्सा परामर्श शिविर आज

Support us By Sharing

मेगा चिकित्सा शिविर की तैयारीयो को दिया अंतिम रूप, अहमदाबाद के 30 वरिष्ठ चिकित्सकों देगें रोगियों को परामर्श

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) चंदनमल श्री गोपाल राठी चैरिटेबल ट्रस्ट भीलवाड़ा, भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा एवं जीसीएस हॉस्पिटल अहमदाबाद के सहयोग से 11 फरवरी रविवार को प्रातः 9 बजे से 2 बजे तक महेश पब्लिक स्कूल, नेहरू रोड पर मेगा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसकी तैयारीयो को लेकर आज सांय महेश पब्लिक स्कूल में बैठक कर अंतिम रूप दिया गया। शिविर में सभी रोगियों को निःशुल्क दवाइयां भी दी जाएगी। साथ ही शिविर में चिकित्सकों के परामर्श से ब्लड प्रेशर, डायबिटीज व ईसीजी जांच निःशुल्क की जाएगी। शिविर की तैयारीयो को लेकर महेश पब्लिक स्कूल भीलवाड़ा में प्रमुख उद्योगपति श्रीगोपाल राठी, जिला माहेश्वरी सभा अध्यक्ष अशोक बाहेती, बंशीलाल चेचानी, सत्यनारायण डाड, रमेश राठी, सुशील मरोटीया, रामकिशन सोनी, केजी राठी, सत्यनारायण मंत्री, पंकज समदानी, राजेंद्र पोरवाल, प्रमोद डाड, अजय लोहिया, कैलाश काबरा, राकेश कबरा, राकेश बाहेती, सीमा कोगटा, प्रीति लोहिया ने शिविर की व्यवस्थाओं को लेकर अंतिम रूप दिया।
शिविर में इन रोगो पर परामर्श देंगे चिकित्सक
जिला माहेश्वरी सभा मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि निशुल्क चिकित्सा शिविर में 6 विशेषज्ञ सेवाओं जिसमें कैंसर, रीड की हड्डी ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, पेट रोग, हृदय रोग, किडनी रोग, चर्म रोग गुप्त रोग के 30 वरिष्ठ जाने माने चिकित्सकों द्वारा रोगियों को निशुल्क परामर्श दिया जाएगा शिविर में छह विशेषज्ञ सेवाएं जिसमें ऑंकोलॉजी कैंसर, स्पाइन रीड की हड्डी ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, गैस्ट्रोलॉजी पेट रोग, कार्डियक हृदय रोग, किडनी रोग नेफ्रोलॉजी एवं चमडी स्किन एवं गुप्त रोग से जुड़ी बीमारियों का निःशुल्क परामर्श दिया जाएगा शिविर में रोगी एक से अधिक चिकित्सकों को भी दिखा सकेगा शिविर में रोगियों को अलग-अलग समय स्लोट पर पूर्व पंजीयन कराना अनिवार्य होगा।
शिविर में लाइफस्टाइल पर सेमिनार आयोजित होगा
निःशुल्क मल्टी स्पेशलिटी शिविर में वरिष्ठ विशेषज्ञों डॉ. विपुल प्रजापति द्वारा सेमिनार आयोजित किया जाएगा। जिसमें बिगड़ती लाइफ स्टाइल पर परिचर्चा की जाएगी बीमारियों से दूर रहने के उन टिप्स पर चर्चा होगी जिससे आम आदमी बीमारियों के जद से दूर रहे बीमार होने से पहले ही चिकित्सकों द्वारा बताए गए उन टिप्स पर अमल करें जिससे बीमारीयो दूर रहा जा सके।


Support us By Sharing