संगिनी जेएसजी भीलवाड़ा मेन द्वारा निःशुल्क ऑर्गेनिक छाछ वितरण


भीलवाडा। संगिनी जेएसजी भीलवाड़ा मेन द्वारा भीषण गर्मी से राहत देने की एक सराहनीय पहल के अंतर्गत हेड पोस्ट ऑफिस शांति भवन के पास, बालाजी मंदिर प्रांगण में निःशुल्क ऑर्गेनिक छाछ वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम निर्मला बूलिया व हेमंत लीला कोठारी के सौजन्य से सम्पन्न हुआ। संगिनी की अध्यक्ष पुष्पा राजेन्द्र गोखरू ने बताया कार्यक्रम प्रातः 10.00 बजे शुरू हुआ, जिसमें सैकड़ों की संख्या में आमजन ने हिस्सा लिया और शीतल ऑर्गेनिक छाछ का लाभ उठाया। भीषण गर्मी में यह पहल राहगीरों, दुकानदारों व स्थानीय निवासियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं रही। मनीष बम्ब ने बताया की संगिनी जेएसजी की टीम की सक्रिय भागीदारी और सेवा भाव से प्रेरित यह आयोजन सामाजिक सहयोग और सद्भावना का उत्तम उदाहरण प्रस्तुत करता है। सचिव प्रमिला गोखरू ने सभी उपस्थित सदस्यों व सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की प्रतिबद्धता जताई। इस दौरान सोनल मेहता, रजनी डोसी, दीपा जैन, प्रीति बोहरा, अर्पिता गांधी, मधु लोढ़ा, सरोज छाजेड़, सरोज लोढ़ा, नेहा छाजेड़, मधु मेडतवाल, विमला डांगी, सीमा सेठी, रूपा मेहता सहित कई महिलायें उपस्थित थी।


यह भी पढ़ें :  Bhilwara : शाहपुरा काॅलेज में नकल करते दो विद्यार्थियों को पकड़ा
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now