खीर प्रसादी वितरण बिजली घर के पास विशाल भंडारा मथुरा वालों की धर्मशाला में
गंगापुर सिटी मां कैला देवी सेवा संस्थान के तत्वाधान में 16 अक्टूबर बुधवार शरद पूर्णिमा पर कैला मैया की निशुल्क 24 वीं पदयात्रा पुरानी अनाज मंडी सीताराम मंदिर से दोपहर 2:00 बजे विधि विधान पूजा अर्चना कर माता रानी को रथ पर विराजमान कर बैंड बाजे के साथ मुख्य बाजारों से होती हुई कैला मैया के लिए प्रस्थान करेगी समिति अध्यक्ष दिनेश चंद तंबोली पूरा वाले महामंत्री रमेश चंद तिवारी के नेतृत्व में गांव-गांव एवं शहर के प्रत्येक वार्डों में पदयात्रा को लेकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है पदयात्रा का मार्ग सीताराम मंदिर से मुख्य बाजार होते हुए उदेई मोड़ सालौदा दूध की डेयरी सलेमपुर कुडगांव चैनपुर बालाजी होकर रहेगा पदयात्रा रात्रि विश्राम स्थल चैनपुर बालाजी पर वेद प्रकाश मंगल लक्ष्मी नारायण प्रॉपर्टी के संयोजन में सांस्कृतिक प्रोग्राम के तहत भगवती जागरण का कार्यक्रम रात्रि 12:00 बजे तक रहेगा इस दिन शरद पूर्णिमा पर्व के चलते बिजली घर के पास खीर प्रसादी वितरण की जावेगी 17 अक्टूबर प्रातः 4:00 बजे खोहरी माता के दर्शन प्रातः 5:00 बजे कैला माता के दर्शन कर माता रानी को भोग लगाकर मथुरा वालों की धर्मशाला में प्रातः 6:00 बजे से विशाल भंडारा का आयोजन रखा है समिति अध्यक्ष दिनेश तंबोली पुरा ने बताया कि पदयात्रा की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है माता रानी के सभी भक्त अधिक से अधिक पद यात्रा में शामिल होकर धर्म लाभ लेवे

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।