राउमावि आंजना ब्लॉक अरथूना में आज निशुल्क विद्यालय गणवेश का कपड़ा वितरण


राउमावि आंजना ब्लॉक अरथूना में आज निशुल्क विद्यालय गणवेश का कपड़ा वितरण

बांसवाड़ा, अरूण जोशी ब्यूरो चीफ: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आंजना ,ब्लॉक अरथूना में आज निशुल्क विद्यालय गणवेश का कपड़ा वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत सरपंच रमणलाल सोलंकी ने की, मुख्य अतिथि अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनोज जी जैन थे ,विशिष्ट अतिथि गोवर्धन पंड्या,महेश भट्ट,मनजी भाई,रावजी भाई एवं कक्षा पहली से आठवीं तक के अभिभावक गण उपस्थित रहे। इस अवसर पर 190 छात्र छात्राओं को विभाग द्वारा प्रदत्त दो जोड़ी कपड़ा वितरण का कार्यक्रम हुआ।साथ ही अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने परीक्षा परिणाम उन्नयन पर छात्र-छात्राओं को उद्बोधित करते हुए बताया कि अर्धवार्षिक परीक्षा एवं वार्षिक परीक्षा में पाठ्यक्रम अनुरूप तैयारी कर विद्यालय ब्लॉक एवं गांव का नाम रोशन करें। इस अवसर पर पीईईओ प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार दर्जी ने समस्त अतिथियों एवं अभिभावकों का शब्द सुमन से स्वागत किया।निशुल्क गणेश वितरण कार्यक्रम के प्रभारी नरेंद्र भट्ट ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। राकेश पाटीदार,चंपा डामोर, रीना जोशी, पुष्पा उपाध्याय,रमिला दोसी,मंजू डामोर, मोहन नायक,भुवनेश्वरी शर्मा ने भी अपने विचार रखें कार्यक्रम का संचालन अनिल पंड्या ने किया।


यह भी पढ़ें :  घोटेश्वर महादेव मंदिर पर ध्वजा चढ़ायी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now