निशुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ


लालसोट 26 दिसम्बर। पहल मानव सेवा संस्थान डीडवाना द्वारा आयोजित सात दिवसीय निशुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आज शुभारंभ किया गया।
संस्थान के संयोजक सुनील गुप्ता व सचिव सुरेंद्र जांगिड़ ने बताया की बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने व उन्हें मजबूत बनाने के लिए संस्थान द्वारा 25 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक निःशुल्क प्रशिक्षण का आयोजन करवाया जा रहा है। शिविर मे मार्शल आर्ट्स में गोल्ड मेडलिस्ट अन्नू कुमावत बीकानेर प्रशिक्षक व सुनीता रौत उदयपुर सह प्रशिक्षक के रूप मे अपनी सेवाएं दे रही है।
कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व सरपंच दीपक पटेल व ग्रामीणों की मौजूदगी में मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। शिविर के प्रथम दिन लालसोट सभापति पिंकी चतुर्वेदी व युवा समाजसेवी सोनू बिनोरी ने शिविर का अवलोकन किया व आज के समय में बालिकाओं को मजबूत बनाने व अपनी सुरक्षा खुद करने में सक्षम बनाने मे आत्मरक्षा ट्रेनिंग का महत्व बताया।
इस अवसर पर प्रेमराज चौधरी, श्याम सुंदर सैनी, हीरालाल महावर, दिलीप शर्मा, मनीष जांगिड़, अभिषेक शर्मा, मनोहर सैनी, कुंज बिहारी चोपड़ा, पुखराज चोपड़ा, अविनाश शर्मा अनुराग प्रिय शर्मा, मुकेश शर्मा, अंकित जैमन, प्रकाश पाटीवाला व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now