गर्भवतियों को “मां वाउचर योजना” के तहत निशुल्क सोनोग्राफी के वाउचर वितरित


प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत गर्भवतियों की हुई प्रसव पूर्व जांच

सवाई माधोपुर, 19 अप्रैल। जिले में शनिवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच का आयोजन किया गया। अभियान के साथ ही “मां वाउचर योजना” के तहत गर्भवतियों को निशुल्क सोनोग्राफी के लिए वाउचर भी वितरित किए गए।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल कुमार जैमिनी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत प्रत्येक माह की 9, 18 और 27 तारीख को गर्भवतियों की जांच की जाती है। चूंकि 18 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश था, इसलिए इस माह यह अभियान 19 अप्रैल को आयोजित किया गया।

इस दौरान गर्भवतियों का वजन, ऊंचाई, पेट की जांच, हीमोग्लोबिन, रक्तचाप, शुगर, एचआईवी, सिफलिस, यूरिन जांच, हृदय स्पंदन एवं सोनोग्राफी सहित विभिन्न स्वास्थ्य परीक्षण किए गए। साथ ही आवश्यक दवाएं भी निःशुल्क प्रदान की गईं। यदि किसी गर्भवती महिला में किसी प्रकार की जटिलता पाई गई, तो उन्हें उच्च चिकित्सा संस्थानों के लिए रेफर भी किया गया। डॉ. जैमिनी ने बताया कि मां वाउचर योजना के अंतर्गत राज्य की प्रत्येक गर्भवती महिला को गर्भावस्था के दौरान कम से कम एक बार निशुल्क सोनोग्राफी की सुविधा दी जाती है। यह जांच गर्भकाल की दूसरी या तीसरी तिमाही में करवाई जाती है। योजना के तहत जिले के सभी अधिकृत निजी सोनोग्राफी केंद्रों को जोड़ा गया है, जिससे महिलाएं अपने नजदीकी पंजीकृत सेंटर पर जांच करवा सकें।चिकित्सकों द्वारा गर्भावस्था के दौरान उचित पोषण, संतुलित आहार, हरी सब्जियों, फलों तथा आयरन युक्त खाद्य पदार्थों के सेवन के महत्व पर भी जागरूक किया गया।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले की सभी गर्भवती महिलाओं और उनके परिवारजनों से अपील की है कि वे प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत आयोजित शिविरों में भाग लें, विशेषज्ञ चिकित्सकों से निशुल्क परामर्श प्राप्त करें तथा मां वाउचर योजना का लाभ उठाकर समय पर सोनोग्राफी जांच अवश्य करवाएं। इससे न केवल मातृ और शिशु स्वास्थ्य में सुधार होगा, बल्कि संभावित जटिलताओं की समय रहते पहचान कर उनका उपचार भी सुनिश्चित किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें :  ज्ञानार्थ प्रवेश और सेवार्थ प्रस्थान के वाक्य को चरितार्थ करें विद्यार्थी : श्रीमती डॉ. संगीता पुरोहित

Vishwkarma Electric

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now