भारत बॉक्सिंग एकेडमी नदबई में निःशुल्क ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन


15 मई से एकेडमी में करवा सकते हैं पंजीकरण

नदबई- बॉक्सिंग खेल का निःशुल्क ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 19 मई से 2 जून तक हाट बाज़ार नदबई परशुराम मैरिज होम स्थित एकेडमी में किया जाएगा। शिविर का आयोजन सुबह व शाम दोनों ही सत्रों में किया किया जाएगा, इसमें 9 से 35 वर्ष तक के आयु वर्ग के सभी बालक व बालिकाएँ भाग ले सकते हैं।
शिविर संचालक बॉक्सिंग कोच अजय सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर को विशेष रूप से तैयार किया गया है जिससे केंद्र व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना खेलो इंडिया फ़िट इंडिया को बढ़ावा दिया जा सके। शिविर का उद्देश्य छात्र व छात्राओं को खेलों की तरफ़ आकर्षित करना और उनको उच्च स्तरीय बॉक्सिंग प्रशिक्षण उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि इच्छुक खिलाड़ी 15 मई से एकेडमी परिसर में शाम 4ः30 से 7ः00 बजे तक पंजीकरण करवा सकते हैं। पंजीकरण के लिए छात्र अपने साथ आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र व पिछले सत्र की मार्कशीट साथ लेकर आयें। प्रशिक्षण शिविर का आयोजन वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक विजय सिंह कुंतल के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।
वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक विजय सिंह कुंतल ने बताया कि शिविर समाप्ति पर प्रतिभावान छात्र-छात्राओं की पहचान कर चयनित खिलाडियों को राष्ट्रीय स्तर की विद्यालय, कॉलेज व ओपन बॉक्सिंग प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया जाएगा। खेलों से शारीरिक और मानसिक विकास होता है साथ में अनुशासित खिलाड़ी खेलों को कैरियर के रूप में भी अपना सकते हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों के लिए 2 प्रतिशत आरक्षण संबंधी नियम के साथ साथ राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाड़ियों को आउट ऑफ़ टर्न नौकरियाँ राजस्थान सरकार व केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की जाती हैं। उन्होंने बताया कि खेल बच्चों में आत्मविश्वास तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता मज़बूत होती है, हार-जीत व कठिन परिस्थितियों में जीने की कला सिखाता है।
उन्होंने बताया कि बालक व बालिकाओं को प्रशिक्षण देने के लिए प्रशिक्षक के तौर पर भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा प्रशिक्षित राष्ट्रीय स्तर के बॉक्सिंग कोच व वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक अजय फौजदार उपस्थित रहेंगे। सहायक उपनिरीक्षक एनआईएस बॉक्सिंग कोच मनीषा चाहर, राजस्थान बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह व भरतपुर बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव डॉ. संदीप देशवाल प्रशिक्षण शिविर के दौरान बच्चों को अपना मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया कि एकेडमी में क़रीब 50 से अधिक खिलाड़ी बॉक्सिंग खेल का प्रशिक्षण ले रहे हैं तथा इनमें से कई खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त कर स्कूल, कॉलेज तथा ओपन राष्ट्रीय स्तर की बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now