पथरी, एसिडिटी, माइग्रेन, घुटने, कमर, गादी का दर्द व शुगर का किया जाएगा इलाज
भीलवाडा। भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा की ओर से मधुसूदन वैलनेस के संयुक्त तत्वावधान में सातवां निशुल्क दो दिवसीय आयुर्वेदिक एवं एक्यूप्रेशर मेगा कैंप शनिवार को शास्त्री नगर स्थित भारत विकास भवन पर शुरू हुआ। शिविर के शुभारंभ पर सत्यनारायण झंवर एवं मुकेश नवाल ने कहा कि एक्यूप्रेशर थेरेपी बिना चीर फाड़ एवं दवा के असाध्य रोगों को ठीक करने वाली है। यह मानव सेवा का अनूठा कार्य भारत विकास परिषद कर रही है। सचिव केजी सोनी ने बताया कि शिविर में पहले दिन सूरत के कमल चोरडिया ने घुटने दर्द, कमर दर्द, कंधे दर्द, कोहनी दर्द, गादी का दर्द, सर्दी, खांसी गैस, पथरी, एसिडिटी, सिर दर्द, माइग्रेन व शुगर का आयुर्वेद व एक्यूप्रेशर पद्धति से इलाज किया जाएगा। इसमें 47 रोगी लाभान्वित हुए। डॉ. वर्षा काबरा ने 8 रोगियों की फिजियोथैरेपी चिकित्सा की। शिविर 20 अप्रैल को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक लगेगा। शाखा के अध्यक्ष गिरीश अग्रवाल ने बताया कि शिविर में बी एल पारीक ने विशेष सेवाएं दी। जगदीश नाराणीवाल, सत्यनारायण झंवर, गोविंद प्रसाद सोडाणी आदि ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में आ रहे रजत बाफना ने कहा कि पिछले डेढ़ वर्षाे से भारत विकास परिषद के शिविर में हम इलाज ले रहे हैं हमें काफी फायदा पहुंचा है। मुकेश नवाल और खेमचंद ने महेश चार बार थेरेपी से काफी आराम पहुंचाने की बात कही।
संपर्क कार्यक्रम ने पकड़ी गति
परिषद की केंद्रीय संपर्क गतिविधि में विवेकानंद शाखा ने शाखा अध्यक्ष गिरीश अग्रवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं से संपर्क किया। नए सदस्य बनाने का कार्य भी जोरों पर है। संपर्क अभियान के तहत परिषद के पदाधिकारी घर घर जाकर दायित्व उपलब्ध कराने के साथ ही परिषद के लिए समाज के लोगों को आत्मनिर्माण बनाने के लिए जागरुक कर रहे हैं। इससे आने वाले समय में भारत विकास परिषद हर बस्ती तक सेवा कार्य कर सकें। संपर्क कार्यक्रम में राजेंद्र कोगटा, सुरेश कोगटा, बंशीधर कोगटा का सहयोग रहा। 2 दिन में कुल सात लोगों से संपर्क किया गया। नवीन सदस्य के लिए लक्ष्मी पारीक से चर्चा की गई।
वर्ष 2025-26 की प्रथम कार्यकारिणी बैठक आज
भारत विकास परिषद, स्वामी विवेकानंद शाखा की प्रथम कार्यकारिणी बैठक वर्ष 2025-26 के लिए 20 अप्रैल, रविवार को शास्त्री नगर स्थित परिषद भवन में प्रातः 10.15 बजे आयोजित की जाएगी। बैठक में गत कार्यकारिणी की कार्यवाही का अनुमोदन, कार्यक्रमों की समीक्षा, फिजियोथेरेपी क्लिनिक के प्रचार, नवीनीकरण शुल्क, भवन मरम्मत, साधारण सभा का आयोजन, ट्रस्ट निर्माण पर विचार, आगामी अभिरुचि एवं संस्कार शिविरों की योजना, जल मंदिर स्थापना, संपर्क अभियान और सदस्यों की कम उपस्थिति जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी। शाखा सचिव केजी सोनी ने सभी कार्यकारिणी सदस्यों और विशेष आमंत्रित सदस्यों से समय पर उपस्थित रहने का आग्रह किया है।